गन वॉयलेंस की बीमारी से ग्रस्त है अमरीका
अमरीका गन वॉयलेंस की परेशानी से जूझ रहा है। और अगर इसे एक बीमारी कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। अमरीका लंबे समय से गन वॉयलेंस की बीमारी से ग्रस्त है और इसका असर देश की जनता को झेलना पड़ता है। पब्लिक प्लेस हो, या प्राइवेट, गन वॉयलेंस के कहर से ये अछूते नहीं हैं। इतना ही नहीं, अमरीका के इतिहास में सबसे बड़े नेशनल हॉलिडे में से एक माना जाने वाला फोर्थ ऑफ जुलाई (Fourth Of July) भी गन वॉयलेंस के कहर से अछूता नहीं है।
गन वॉयलेंस ने फोर्थ ऑफ जुलाई के जश्न को किया फीका
फोर्थ ऑफ जुलाई, यानी कि अमरीका का स्वतंत्रता दिवस। अमरीका के इतिहास में इस दिन को सबसे अहम दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन नेशनल हॉलिडे के रूप में भी मनाया जाता है। लोग फोर्थ ऑफ जुलाई के माहौल में कुछ दिन पहले से ही आ जाते हैं और उनका जश्न फोर्थ ऑफ जुलाई के कुछ दिन बाद तक चलता है। पर इतना बड़ा दिन भी गन वॉयलेंस से अछूता नहीं है।
गन वॉयलेंस आर्काइव नाम की वेबसाइट अमरीका में गन वॉयलेंस की गतिविधियों को ट्रैक करती हैं। पिछले शुक्रवार (30 जून) को शाम 5 बजे से बुधवार (5 जुलाई) को सुबह 5 बजे तक अमरीका में करीब 22 बड़े लेवल पर गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिली। अमरीका के 17 राज्यों में हुई गोलीबारी की इन घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई और 126 लोग घायल हो गए।
वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन है रूस में, बेलारूस के राष्ट्रपति ने किया बड़ा खुलासा
हर साल की यही कहानी अमरीका में हर साल फोर्थ ऑफ जुलाई के दिन और आसपास गोलीबारी के कई मामले देखने को मिलते हैं। और इस साल भी ऐसा ही हुआ। हर साल की तरह इस साल भी फोर्थ ऑफ जुलाई का जश्न देश के कई राज्यों में फीका पड़ गया और गन वॉयलेंस के चलते कई घरों की खुशियाँ छिन गई।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमरीका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमरीका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमरीका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमरीका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।