scriptराजस्थान में बनने वाले हैं 4 दिलचस्प रेलवे स्टेशन, यहां ट्रेनें तो चलेंगी लेकिन न होगी टिकट बुकिंग, न बैठेंगे यात्री | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बनने वाले हैं 4 दिलचस्प रेलवे स्टेशन, यहां ट्रेनें तो चलेंगी लेकिन न होगी टिकट बुकिंग, न बैठेंगे यात्री

राजस्थान के जोधपुर संभाग के गुढ़ा-ठठाना-मीठड़ी के बीच चार रेलवे स्टेशन बनने की तैयारी जोरो पर है।

जयपुरJul 02, 2024 / 04:46 pm

Supriya Rani

Jaipur News : राजस्थान के जोधपुर संभाग के गुढ़ा-ठठाना-मीठड़ी के बीच चार रेलवे स्टेशन बनने की तैयारी जोरो पर है। इसमें कुल लागत 820 करोड़ रुपए लगने वाली है। लेकिन खास बात है कि इन स्टेशनों से 220 किमी की रफ्तार से ट्रेनें तो गुजरेंगी लेकिन इन ट्रेनों में यात्रीगण सफर नहीं कर सकेंगे। इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी नहीं होगी।

दरअसल, 820 करोड़ की लागत से बनने वाले ये 4 रेलवे स्टेशन खास हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीआरपीओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, जोधपुर रेल मंडल के सांभर में इस डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक में 27 किलोमीटर तक का टेस्टिंग ट्रैक बनकर 2025 तक तैयार हो जाएगा। इसे दो चरणों में तैयार किया जाना है। इसके निर्माण में 7 बड़े पुल, 129 छोटे पुल, व 4 स्टेशन बनाए जाएंगे जो गुढ़ा, जबड़ीनगर, नावा और मीठड़ी में बनेंगे।

इस वजह से नहीं कर पाएंगे यात्रीगण सफर

railway pic

दरअसल यह ट्रैक 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों व रोलिंग स्टॉक के परीक्षण के लिए बनाया जा रहा है। इस वजह से यहां यात्रीगण ट्रेन के अंदर बैठकर सपर नहीं कर सकते।

इस ट्रैक के बहुत हैं फायदे

कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, इस ट्रैक पर दुनियाभर में निर्मित रोलिंग स्टॉक के परीक्षण की सुविधा होगी। ऐसे में रेलवे में तकनीकी प्रौद्योगिकी को तेजी से आत्मसात करने की मदद मिलेगी। यह रोलिंग स्टॉक की वास्तविक क्षमता के उपयोग को और आगे ले जाने में सहायक होगी।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में बनने वाले हैं 4 दिलचस्प रेलवे स्टेशन, यहां ट्रेनें तो चलेंगी लेकिन न होगी टिकट बुकिंग, न बैठेंगे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो