scriptदो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच | 3rd AC economy coach will now be installed in place of second sleeper | Patrika News
जयपुर

दो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-हिसार-कोटा की दो जोड़ी रेलसेवाओं में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी का डिब्बा लगाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी है।

जयपुरJan 03, 2023 / 06:24 pm

Arvind Palawat

दो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच

दो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-हिसार-कोटा की दो जोड़ी रेलसेवाओं में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी का डिब्बा लगाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी है। परिवर्तन के बाद इन रेेलसेवाओं में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकॉनोमी, 11 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होेंगे।
यह भी पढ़ें

कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ी, अगली पेशी होगी महत्वपूर्ण…

इन ट्रेन के कोच में हुआ परिवर्तन
1. गाड़ी संख्या 19813/19814, कोटा-हिसार-कोटा रेलसेवा में कोटा से 9 जनवरी से एवं हिसार से 10 जनवरी से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Suryanagari Express Derailed: 20 घंटे 22 मिनट में रेलवे ट्रैक हुआ रिपेयर, फिर दौड़ी पटरी पर ट्रेन

2. गाड़ी संख्या 19807/19808, कोटा-हिसार-कोटा रेलसेवा में कोटा से 10 जनवरी से एवं हिसार से 11 जनवरी से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।
https://youtu.be/6zBSOgFMJ5o

Hindi News / Jaipur / दो जोड़ी ट्रेन में अब सेकेंड स्लीपर की जगह लगाया जाएगा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच

ट्रेंडिंग वीडियो