scriptजयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 28 थानों को मिले नए एसएचओ | 28 police stations of Jaipur commissionerate found new SHO | Patrika News
जयपुर

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 28 थानों को मिले नए एसएचओ

 जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 28 थानों को थानाधिकारी मिल गए हैं। सूची रविवार
देर रात जारी की गई। जल्द ही दूसरी सूची भी जारी होनी है, जिसमें बीस
थानाधिकारियों को लगाया जाना है। 

जयपुरJul 13, 2015 / 01:47 pm

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 28 थानों को थानाधिकारी मिल गए हैं। सूची रविवार देर रात जारी की गई। जल्द ही दूसरी सूची भी जारी होनी है, जिसमें बीस थानाधिकारियों को लगाया जाना है।




jaipur police commissinorate” title=”jaipur police commissinorate” src=”./upload/images/2015/07/13/jaipur-police-commissinorate-55a37246c7f17_l.jpg” border=”0″ align=”left”>

ये हुए बदलाव
पहली सूची के अनुसार कुछ ही समय पहले ही मानसरोवर थाने आए थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा को गांधी नगर थाने में लगाया गया है।


ips janga shree niwas rao

श्यामनगर थाने के थानाधिकारी बालाराम को मानसरोवर थाने भेजा गया है। पर्यटन थाने की एसएचओ अंतिम शर्मा को आरपीए बुलाया गया है।

jaipur police commissinorate


उनकी जगह सत्यपाल सिंह को लगाया गया है। शिवराम गोदार को सांगानेर, रामचंद्र को बनीपार्क, आलोक गौतम को वैशाली नगर, सुरेश कुमार को विश्वकर्मा, अनिल शर्मा को बगरू, मनोज गुप्ता को करधनी, दिनेश राजौरा को सुभाष चौक, महावीर प्रसाद को शास्त्री नगर लगाया गया है ।

ips janga shree niwas rao
सुरेन्द्र कुमार को विद्याधर नगर, सतीश चंद्र को अशोक नगर, संजय कुमार को श्यामनगर, अनिल राजोरिया को शिप्रापथ, नरेन्द्र पारीक को शिवदासपुरा, राजेन्द्र सिंह खोनागोरियान, राजेश कुमार को महिला थाना दक्षिण, राजवीर सिंह को यातायात पश्चिम, गोपाल सिंह भाटी को यातायात दक्षिण की कमान दी गई है ।

shipta path thana jaipur
किशनसिंह को महिला थाना उत्तर, अजय शर्मा को कानोता, मुकेश जोशी को अपराध सहायक, राजेश शर्मा को आसूचना एवं सुरक्षा अधिकारी, नंदलाल सैनी को संचित निरिक्षक पुलिस लाइन और प्रवीण कुमार को प्रोटोकॉल में लगाया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 28 थानों को मिले नए एसएचओ

ट्रेंडिंग वीडियो