इन सड़कों की होगी मरम्मत, चौड़ाई भी बढ़ेगी
-गुर्जर की थड़ी से किसान धर्म कांटे तक 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-चौमूं पुलिया से रोड नंबर 14 तक 27.65 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-अजमेर रोड आरओबी से पुरानी चुंगी तक 3.59 करोड़ खर्च होंगे।
-जेडीए के जोन 8 में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण पर 8.87 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-पृथ्वीराज नगर दक्षिण: 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण पर 7.91 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-मुहाना मंडी 200 फीट सेक्टर रोड पर 10.29 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-वाटिका रोड नवीनीकरण पर 8.30 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-न्यू सांगानेर रोड चौड़ीकरण पर 6.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राजस्थान में बैठकर अमरीकी नागरिकों से ठगी, FBI ने जयपुर व नागौर में खोज निकाले साइबर ठग
यह कार्य भी होंगे
-सी जोन बायपास से सिरसी मोड़ तक ड्रेनेज निर्माण पर 20.11 करोड़ रुपए खर्च होंगे।-सीकर रोड से बढ़ारना जेडीए योजना तक मुख्य नाले के निर्माण व रोड नंबर चार से सब्जी मंडी पुलिया तक सड़क निर्माण पर 27.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट: स्वर्ण विहार योजना में 30 एमएलडी क्षमता के प्लांट पर 65.52 करोड़ रुपए खर्च होंगे।