बकाया आवासों की बात करें तो आज भी 1.22 लाख से अधिक उन लोगों को घर अधूरे ही हैं, जिनको बीते करीब छह वर्षों में मंजूरी मिली थी। जिलों की चाल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महीने भर पहले 27 अक्टूबर को भी अधूरे आवास का आंकड़ा 1.29 लाख था। जबकि सरकार ने यह अधूरे आवास पूरे करने के लिए भी प्रशासन गांवों के संग अभियान अवधि को चुना है।
जिला— बकाया मंजूरी
उदयपुर— 30711
बाड़मेेर— 20692
बांसवाड़ा— 15030
झालावाड़— 11899
टोंक— 11766
(25 अक्टूबर तक के आंकड़े) शून्य मंजूरी वाली ग्राम पंचायतें
जिला— ग्राम पंचायतों की संख्या
उदयपुर— 497
बाड़मेर— 251
जयपुर— 137
प्रतापगढ़— 135
जोधपुर— 131