फागी 191126 172 नए जिलों में जिला परिषद का होगा गठन नए जिले बनने के बाद कोटपूतली-बहरोड़ व दूदू में जिला परिषद की स्थापना होगी। इन जिला परिषदों में नए जिला प्रमुख का मनोनयन एवं निर्वाचन की संभावना है। शुरुआती दौर में जिला कलक्टर को प्रशासनिक कामकाज संचालन के लिए जिला परिषद का प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन अभी जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल 41 महीने बचने के कारण नए जिले में जिला प्रमुख का निर्वाचन या मनोनयन होने की संभावना है। ऐसे में जयपुर जिला परिषद की वर्तमान राजनीति का स्वरूप बदलना तय माना जा रहा है। जयपुर के 51 जिला परिषद सदस्य अब तीन जिलों में बंट जाएंगे और पंचायत समिति व ग्राम पंचायत भी कम हो जाएगी। नए दूदू जिले में दूदू, मौजमाबाद, फागी व माधोराजपुरा पंचायत समिति के रहने की संभावना है।