यह है पूरा मामला ( Jaipur crime news ) पुलिस (
jaipur police ) ने बताया कि एनजीओ और दूसरे लोगों के जरिए सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग झारखंड और बिहार से छोटे बच्चों को लाकर उनसे चूड़ी के कारखाने में मजदूरी करवा रहे हैं। इस पर प्रयास संस्था की भूपेंद्र कौर, बचपन बचाओ संस्था की पार्वती और ओमप्रकाश, मानव विरोधी तस्करी यूनिट की अनिता के संयुक्त प्रयास और भट्टाबस्ती पुलिस के सहयोग से कारखाने पर दबिश दी गई तो यहां पर 7 से 13 साल के बच्चे मजदूरी करते मिले। इसके बाद पुलिस ने कारखाना संचालक मोहम्मद खुर्शीद और मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चों को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश कर एनजीओ की देखरेख में रखा जाएगा।
कई बच्चों को मजदूरी का पता ही नहीं प्रयास की भूपेंद्र कौर ने बताया कि कई बच्चे तो इतने छोटे हैं कि उनको यह भी नहीं पता कि वे कर क्या रहे हैं। बच्चे कई दिनों से नहाए हुए भी नहीं थे। उनको सुबह जल्दी ही कारखाने में बिठा दिया जाता था और देर रात तक चूड़ी बनाने का काम चलता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।