महिंद्रा लाइफस्पेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर राजाराम पै ने कहा कि एमडब्ल्यूसी जयपुर आज दुनिया भर की उन प्रतिष्ठित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विनिर्माण कंपनियों का गढ़ बन चुका है, जिन्होंने भारत में पहली बार विनिर्माण आधार स्थापित किया है। ग्राहकों के लिए व्यापार के त्वरित संचालन को सक्षम बनाने पर हमेशा से हमारा जोर रहा है। हम नवाचार एवं सुविचारित डिजाइन का प्रभावी तरीके से उपयोग करते हुए और स्थिरता के प्रति गहरी वचनबद्धता के साथ उच्चतम मानकों के अनुरूप शहरीकरण लगातार उपलब्ध करा रहे हैं। एमडब्ल्यूसी जयपुर राज्य के लिए वृद्धिशील रोजगार और आय सृजन में योगदान दे रहा है। इसके द्वारा विकसित बुनियादी ढांचा आने वाले अनेक वर्षों तक राष्ट्र को सेवा प्रदान करता रहेगा। हमें मेक इन इंडिया और मेक फॉर इंडिया के सक्षमकर्ता बनने की प्रसन्नता है। एमडब्ल्यूसी जयपुर से जुड़े नए ग्राहकों में विप्रो हाइड्रोलिक्स, रिन्यू फोटोवोल्टिक्स, शक्ति हॉरमैन, केराकोल इंडिया, नॉर्मेट, गुलमोहर लेन लाइफस्टाइल, मैनर एंड म्यूज, जे एटेलियर पिंक सिटी, कमल कोच वर्क्स और मैक्सॉप इंजीनियरिंग व अन्य शामिल हैं।
महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर एशिया की पहली परियोजना है, जिसे जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्रवाई करने वाले बड़े शहरों के वैश्विक नेटवर्क सिटीज क्लाइमेट लीडरशिप ग्रुप से क्लाइमेट पॉजिटिव डेवलपमेंट स्टेज 2 सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। पर्यावरण पर व्यवसाय संचालन के प्रभाव को कम करने के लिए हरित, एकीकृत विकास में अग्रणी एमडब्ल्यूसी जयपुर में बुनियादी ढांचे को भी लगातार उन्नत किया जा रहा है। महिंद्रा समूह के प्रमुख कार्यक्रम ’हरियाली’ के तहत 31 मार्च तक सरकार द्वारा अनुमोदित वन क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 59,955 पेड़ लगाए गए हैं। औद्योगिक पार्क में करीब 11,100 पेड़ लगाए गए हैं। जलवायु.सकारात्मक विकास पर ध्यान देने के साथ, एमडब्ल्यूसी जयपुर शहर के भीतर स्थिरता को एकीकृत करने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है।