scriptMahindra World City Jaipur: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर से 15,930 करोड़ का निर्यात, 26 नई कंपनियों का प्रवेश | 15,930 crore exports from Mahindra World City Jaipur, entry of 26 new companies | Patrika News
जयपुर

Mahindra World City Jaipur: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर से 15,930 करोड़ का निर्यात, 26 नई कंपनियों का प्रवेश

महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर लिमिटेड यानि एमडब्ल्यूसी जयपुर ने अप्रेल 2021 से जून 2022 के दौरान 26 नए पट्टे समझौते किए हैं, जिन ग्राहकों के साथ पट्टे के लिए नए हस्ताक्षर हुए है उनमें नए ग्राहक और मौजूदा ग्राहकों को शामिल करते हुए लगभग 137 एकड़ भूमि के पट्टे के लिए हस्ताक्षर हुए हैं।

जयपुरAug 24, 2022 / 04:54 pm

Narendra Singh Solanki

Mahindra World City Jaipur: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर से 15,930 करोड़ का निर्यात, 26 नई कंपनियों का प्रवेश

Mahindra World City Jaipur: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर से 15,930 करोड़ का निर्यात, 26 नई कंपनियों का प्रवेश

महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर लिमिटेड यानि एमडब्ल्यूसी जयपुर ने अप्रेल 2021 से जून 2022 के दौरान 26 नए पट्टे समझौते किए हैं, जिन ग्राहकों के साथ पट्टे के लिए नए हस्ताक्षर हुए है उनमें नए ग्राहक और मौजूदा ग्राहकों को शामिल करते हुए लगभग 137 एकड़ भूमि के पट्टे के लिए हस्ताक्षर हुए हैं। इसी अवधि में एमडब्ल्यूसी जयपुर और इसकी घटक इकाइयों का कुल निवेश 721 करोड़ रुपए को पार कर लिया है और एमडब्ल्यूसी जयपुर द्वारा किया गया संचयी निर्यात 15,930 करोड़ रुपए से अधिक का हो गया है, जिसमें से 3321 करोड़ रुपए पिछले 15 महीनों के हैं।
एमडब्ल्यूसी जयपुर के नए प्रवेशक आईटी और आईटीईएस, इंजीनियरिंग, फर्नीचर निर्माण, सौर ऊर्जा, रत्न और आभूषण निर्माण, रसद और भंडारण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हैं। 121 से अधिक वैश्विक और घरेलू कंपनियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन चुका एमडब्ल्यूसी जयपुर आसानीपूर्वक व्यवसाय के संचालन हेतु मजबूत बुनियादी ढांचा और सुविधाओं के साथ अनुकूल वातावरण तैयार करके ग्राहकों के लिए व्यापारिक विकास को सक्षम बना रहा है। इन पंद्रह महीनों में कुल 69 कंपनियां एमडब्ल्यूसी जयपुर में अपनी फैसिलिटीज का निर्माण कर चुकी हैं और उनका परिचालन शुरू हो चुका है।
एमडब्ल्यूसी जयपुर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विनिर्माण कंपनियों का गढ़
महिंद्रा लाइफस्पेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर राजाराम पै ने कहा कि एमडब्ल्यूसी जयपुर आज दुनिया भर की उन प्रतिष्ठित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विनिर्माण कंपनियों का गढ़ बन चुका है, जिन्होंने भारत में पहली बार विनिर्माण आधार स्थापित किया है। ग्राहकों के लिए व्यापार के त्वरित संचालन को सक्षम बनाने पर हमेशा से हमारा जोर रहा है। हम नवाचार एवं सुविचारित डिजाइन का प्रभावी तरीके से उपयोग करते हुए और स्थिरता के प्रति गहरी वचनबद्धता के साथ उच्चतम मानकों के अनुरूप शहरीकरण लगातार उपलब्ध करा रहे हैं। एमडब्ल्यूसी जयपुर राज्य के लिए वृद्धिशील रोजगार और आय सृजन में योगदान दे रहा है। इसके द्वारा विकसित बुनियादी ढांचा आने वाले अनेक वर्षों तक राष्ट्र को सेवा प्रदान करता रहेगा। हमें मेक इन इंडिया और मेक फॉर इंडिया के सक्षमकर्ता बनने की प्रसन्नता है। एमडब्ल्यूसी जयपुर से जुड़े नए ग्राहकों में विप्रो हाइड्रोलिक्स, रिन्यू फोटोवोल्टिक्स, शक्ति हॉरमैन, केराकोल इंडिया, नॉर्मेट, गुलमोहर लेन लाइफस्टाइल, मैनर एंड म्यूज, जे एटेलियर पिंक सिटी, कमल कोच वर्क्स और मैक्सॉप इंजीनियरिंग व अन्य शामिल हैं।
क्लाइमेट पॉजिटिव डवलपमेंट सर्टिफिकेशन प्राप्त
महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर एशिया की पहली परियोजना है, जिसे जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्रवाई करने वाले बड़े शहरों के वैश्विक नेटवर्क सिटीज क्लाइमेट लीडरशिप ग्रुप से क्लाइमेट पॉजिटिव डेवलपमेंट स्टेज 2 सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। पर्यावरण पर व्यवसाय संचालन के प्रभाव को कम करने के लिए हरित, एकीकृत विकास में अग्रणी एमडब्ल्यूसी जयपुर में बुनियादी ढांचे को भी लगातार उन्नत किया जा रहा है। महिंद्रा समूह के प्रमुख कार्यक्रम ’हरियाली’ के तहत 31 मार्च तक सरकार द्वारा अनुमोदित वन क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 59,955 पेड़ लगाए गए हैं। औद्योगिक पार्क में करीब 11,100 पेड़ लगाए गए हैं। जलवायु.सकारात्मक विकास पर ध्यान देने के साथ, एमडब्ल्यूसी जयपुर शहर के भीतर स्थिरता को एकीकृत करने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है।

Hindi News / Jaipur / Mahindra World City Jaipur: महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर से 15,930 करोड़ का निर्यात, 26 नई कंपनियों का प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो