scriptडरा देगी 14 साल की बच्ची की दास्तां, जिसे मां-बाप ने छोड़ा… बुआ ने बेचा, तीन साल तक सही दरिंदगी | 14 year old girl brutally raped for three years became mother of two children in rajasthan | Patrika News
जयपुर

डरा देगी 14 साल की बच्ची की दास्तां, जिसे मां-बाप ने छोड़ा… बुआ ने बेचा, तीन साल तक सही दरिंदगी

शर्मनाक: मां-बाप अलग रहने लगे तो बुआ ने पीडि़ता को 11 वर्ष की उम्र में बेच दिया था, 14 वर्ष की किशोरी बनी दो बच्चों की मां, पोक्सो एक्ट में आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, पीडि़ता के दो वर्ष का बेटा व 2 माह की बेटी है, महिला थाना पश्चिम में दर्ज करवाई रिपोर्ट

जयपुरJul 18, 2024 / 10:06 pm

pushpendra shekhawat

jaipur
मां-बाप के झगड़े ने एक बालिका का उससे बचपन छीन लिया। ग्यारह वर्षीय बालिका के माता-पिता बेटी को बुआ के हवाले कर झगड़े के कारण अलग रहने लगे। बुआ ने बालिका को पाल पोसकर बड़ा करने की बजाय हरियाणा निवासी एक परिवार को 2 लाख रुपए में बेच दिया। परिवार में बच्ची के साथ दरिंदगी शुरू हो गई। बालिका ने 12 वर्ष की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया और अब वह 14 वर्ष की हो चुकी और दो माह पहले ही एक बेटी को जन्म दिया। परिवार के उत्पीड़न से बचकर भाग निकली किशोरी ने दो दिन पहले ही महिला थाना पश्चिम में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पोक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बालिका की खरीद फरोख्त व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एक टीम अंबाला भेजी गई, जहां एक सीमेंट फैक्ट्री से आरोपी संदीप यादव को और उसके पिता सतवीर को चरखी दादरी स्थित बधवाना से पकड़ा। अनुसंधान के बाद पिता-पुत्र को बालिका की खरीद फरोख्त करने व पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।

फर्जी दस्तावेज से आधार में 24 वर्ष उम्र

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ने बालिका को खरीदने के बाद फर्जी दस्तावेज से उसका आधार कार्ड बनवा लिया। आधार कार्ड में बालिका की उम्र 24 वर्ष बताई है, जिससे कोई उनसे पूछताछ करे तो आधार कार्ड में बालिका की उम्र दिखा दें। मामले में आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। बालिका की बुआ के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / डरा देगी 14 साल की बच्ची की दास्तां, जिसे मां-बाप ने छोड़ा… बुआ ने बेचा, तीन साल तक सही दरिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो