scriptनौकरशाही में फिर फेरबदल, 11 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले, तीन को अतिरिक्त कार्यभार | 11 IPS and 6 IAS officers transferred in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

नौकरशाही में फिर फेरबदल, 11 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले, तीन को अतिरिक्त कार्यभार

गौरव श्रीवास्तव को आईजी कानून व्यवस्था जयपुर की जिम्मेदारी, एपीओ चल रहीं आईएएस आरुषि मलिक बाल अधिकारिता विभाग में शासन सचिव और आयुक्त की जिम्मेदारी, नवगठित जिले अनूपगढ़, दूदू और गंगापुर सिटी में विशेषाधिकारी बदले

जयपुरJun 18, 2023 / 01:01 pm

firoz shaifi

secritrat_1.jpg

जयपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस और 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है। तबादला सूची में 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एपीओ चल रहीं आईएएस अधिकारी आरुषि मलिक और एच. गुईटे को भी फील्ड पोस्टिंग दी गई है। आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में सरकार ने नवगठित अनूपगढ़, दूदू और गंगापुर सिटी में तैनात विशेषाधिकारी बदल दिए हैं।

इन आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
राज्य सरकार ने जिन 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें आरुषि मलिक को शासन सचिव और आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग, एच. गुईटे को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन जयपुर, श्रुति भारद्वाज को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान शिक्षा परिषद और आयुक्त स्कूल शिक्षा, अवधेश मीणा को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, उत्साह चौधरी अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है।

3 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार
वहीं सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। भानूप्रकाश अटरू को गृह विभाग के शासन सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जोधपुर के संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा पाली संभाग के विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट बांसवाड़ा संभाग के विशेषाधिकारी का कार्यभार देखेंगे।

11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
तबादला सूची में जिन 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें मालिनी अग्रवाल को एडीजी प्रशिक्षण जयपुर, सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती पदोन्नति बोर्ड और साइबर क्राइम जयपुर, विजय कुमार सिंह को एडीजी तकनीकी सेवाएं जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को आईजी कानून व्यवस्था पुलिस हेड क्वार्टर जयपुर, राजेंद्र सिंह को आईजी आरएसी जयपुर, समीर कुमार सिंह को प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़, वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक दौसा, संजीव नैन को डीसीपी पश्चिम जयपुर के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, पूजा अवाना को दूदू और देवेंद्र कुमार विश्नोई को गंगापुर सिटी का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है।

17 दिन में आईपीएस अधिकारियों की तीसरी तबादला सूची
वहीं 17 दिन के भीतर राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तीसरी सूची जारी की है। इससे पहले 2 जून को 30 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी तो वहीं 7 जून को भी 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

वीडियो देखेंः- राजस्थान में IAS और IPS के तबादले | Rajasthan News

https://youtu.be/T-VMjmI6g2g

Hindi News / Jaipur / नौकरशाही में फिर फेरबदल, 11 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले, तीन को अतिरिक्त कार्यभार

ट्रेंडिंग वीडियो