हर मौत के साथ गांव में बढ़ रहा मातम, दो दिन से लाशें ही लाशें आ रही गांव में
दरअसल जोधपुर के शेरगढ़ थाना इलाके मंे भूंगरा गांव में रहने वाले सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की शादी गुरुवार को थी। गांव में दोपहर बाद बारात सज धजकर बाड़मेर में रहने वाली दुल्हन के घर जाने को तैयार हो रही थी। इसी दौरान पांच सलेंडर धमाके हुए और वहां मौजूद सौ से भी ज्यादा लो आग की चपेट में आ गए। करीब 55 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनमें से दूल्हे सुरेन्द्र सिंह की बहन के दो और चार साल के दो बच्चे, दूल्हे के दो ताउ और परिवार की तीन महिलाओं समेत ग्यारह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर सगत सिंह परिवार के अलावा आसपास में रहने वाले तीन अन्य परिवारों के लोग थे। इनमें से भी कुछ लोगों की मौत होना सामने आ रहा है।