चांदपोल स्थित जनाना हॉस्पिटल परिसर में शुक्रवार सुबह 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही से हुए हादसे ने 62 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली। दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने बताया कि मृतक मोहम्मद रशीद अपनी बहु की डिलीवरी के लिए गुरुवार को सवाई माधोपुर से यहां लाया था। बहु को भर्ती करवाने के बाद वह बेटे के साथ चाय लेने चला गया। चाय लेकर वह अस्पताल के पिछले गेट के पास खड़ा था। तभी अचानक आई 108 एम्बुलेंस ने बुजुर्ग को कुचल दिया। एम्बुलेंस चालक शंकर गुर्जर ने मरीज को अस्पताल छोड़ा और बुजुर्ग को तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गया। चिकित्सकों ने रशीद को मृ़त घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ दुर्घटना पश्चिम थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के चलते अस्पताल में पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा।
पीछे ले रहा था चालक
जांच अधिकारी माधोसिंह ने बताया कि एंबुलेंस का ड्राइवर डिलीवरी पेशेंट लेकर आया था। पेशेंट को अस्पताल में छोडऩे के बाद गाड़ी बैक ले रहा था। उस समय एंबुलेंस के शीशे बंद थे। रशीद चाय लेकर जा रहा था, तो उसके टक्कर लग गई। वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, तब जाकर चालक ने एंबुलेंस रोकी। 108 एंबुलेंस के प्रवक्ता भानू सोनी ने बताया कि चालक को संस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।