script100 यूनिट फ्री बिजली चाहिए तो जान लें ये जरूरी बात, नहीं किया ऐसा तो पड़ेगा पछताना | 100 Units Of Free Electricity Will Not Be Available This Time Without Registration In Mehngai Rahat Camp | Patrika News
जयपुर

100 यूनिट फ्री बिजली चाहिए तो जान लें ये जरूरी बात, नहीं किया ऐसा तो पड़ेगा पछताना

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली का फायदा मिलना शुरू हो गया है। जयपुर डिस्कॉम ने छूट के साथ बिलिंग शुरू कर दी है।

जयपुरJun 10, 2023 / 01:45 pm

Nupur Sharma

100_units_of_free_electricity_will_not_be_available_this_time_without_registration_in_mehngai_rahat_camp.jpg

जयपुर। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली का फायदा मिलना शुरू हो गया है। जयपुर डिस्कॉम ने छूट के साथ बिलिंग शुरू कर दी है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन. कुमावत के अनुसार इसके लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें

एक और नया जिला बनाने को लेकर बोले CM गहलोत, कहा, महादेवजी कहे तो नया जिला बना दूं

महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। डिस्कॉम में 40 लाख 61 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से अभी तक 26 लाख 66 हजार 353 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यानी 13.94 लाख उपभोक्ताओं को जून की बिलिंग में छूट नहीं मिलेगी। उधर, कई उपभोक्ताओं ने एक जनाधार से एक से अधिक कनेक्शन का पंजीकरण कराया है।


यह भी पढ़ें

कांस्टेबल बोला, ‘पुराने एसपी साहब 5 लाख लेते थे, अभी वाले नए हैं’

इनमें 68112 जनाधार कार्डधारक हैं और इनसे 141082 विद्युत कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं का पहले परीक्षण होगा और उसके बाद योजना का लाभ दिया जाएगा।

https://youtu.be/JZpTq6NxoNU

Hindi News / Jaipur / 100 यूनिट फ्री बिजली चाहिए तो जान लें ये जरूरी बात, नहीं किया ऐसा तो पड़ेगा पछताना

ट्रेंडिंग वीडियो