जानकारी के मुताबिक शांतिनगर में रहने वाली अनिता (28 वर्ष) शुक्रवार की सुबह अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घर में रखे कचरे को जलाने का काफी देर तक प्रयास कर रही थी। आग नहीं जलने के कारण उसने घर में रखे पेट्रोल को कचरे के ढेर में डाल दिया। इस दौरान महिला ने जैसे ही माचिस की तीली जलाई तो पेट्रोल ने आग पकड़ ली और इसकी चपेट में (Jagdalpur Accident News) महिला आ गई। चीख सुनकर उसे बचाने घर में मौजूद अनीता की मां रेखा बाई (60 वर्ष) आई और झुलस रही बेटी को बचाने का प्रयास किया।
आग के तेज होने के कारण रेखा के हाथ भी जल गए। बाद में पड़ोसियों की मदद से आग में जल रही दोनों महिलाओं को बचाया। दोनों को इलाज के लिए महारानी अस्पताल (CG Hindi News) ले गए जहां से लेकिन महिलाओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया है ।