scriptVegetable Price Hike: टमाटर, फूल गोभी ने निकाला दम, बिगड़ा किचन का बजट, जानें कब मिलेगी राहत | Tomato, cauliflower lost their strength, kitchen budget got spoiled | Patrika News
जगदलपुर

Vegetable Price Hike: टमाटर, फूल गोभी ने निकाला दम, बिगड़ा किचन का बजट, जानें कब मिलेगी राहत

Vegetable Price Hike: टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो और फूलगोभी 120 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है।

जगदलपुरOct 14, 2024 / 03:35 pm

Love Sonkar

Vegetable Price Hike
Vegetable Price Hike: टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो और फूलगोभी 120 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों के अचानक बढ़ते दामों ने गृहिणियों के लिए समस्या खड़ी कर दी है, क्योंकि वे अब स्वादिष्ट भोजन तैयार करने में कठिनाई महसूस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Vegetable Price Hike: आलू ने बढ़ाई टेंशन! पश्चिम बंगाल-ओडिशा के विवाद में कीमत ने लगाई हाफ सेंचुरी, जानें रेट

त्योहारी सीजन में सब्जियों की आवक कम होने से दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पहले से महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों की बढ़ती कीमतें एक नया बोझ बन गई हैं। मौसम की मार के चलते पिछले दो महीनों से सब्जियों की पैदावार में कमी आई है, जिसके कारण सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए ह
बाजार में ग्राहक तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वे खरीदारी में सतर्कता बरत रहे हैं। अब लोग एक किलो के बजाय पाव में सब्जी खरीदने पर मजबूर हैं। इसके अलावा, जब कोई व्यापारी सब्जी लाता है, तो उसे मनमाने दामों में बेचता है। इधर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बाजार जाना मुश्किल हो गया है। बाजार में अब वही लोग झोला लेकर नजर आते हैं, जिनकी जेबें भरी होती हैं। आम लोगों के लिए घर चलाना कठिन हो गया है, खासकर त्योहारी सीजन में बढ़ती कीमतों के कारण।

थोक बाजार में भी आसमान छूते दाम

सुकमा जिले में थोक विक्रेताओं की एकल बाजार प्रणाली के कारण हरी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं क्योंकि थोक विक्रेताओं की मनमानी कीमतें चिल्लर व्यापारियों पर भी भारी पड़ रही हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि थोक में ही दाम महंगे मिल रहे हैं और सुकमा जैसे क्षेत्र में थोक विक्रेताओं की संया सीमित है। इससे दामों में वृद्धि हो रही है, जबकि इस पर किसी भी जिमेदार विभाग द्वारा निगरानी नहीं रखी जा रही है।

रसोई का बिगड़ा बजट

सब्जी के दाम (प्रति किग्रा.)

फूल गोभी 120 रुपए

टमाटर 100 रुपए

पत्तागोभी 60 रुपए

बरबट्टी 80 रुपए

गवारफल्ली 60 रुपए

बैगन 80 रुपए
करेला 60 रुपए

भिंडी 80 रुपए

लौकी 40 रुपए

आलू 50 रुपए

प्याज 60 रुपए

लहसुन 400 रुपए

अदरक 100 रूपये

करेला 60 रुपए

गाजर 60 रुपए
सेमी 120 रुपए

Hindi News / Jagdalpur / Vegetable Price Hike: टमाटर, फूल गोभी ने निकाला दम, बिगड़ा किचन का बजट, जानें कब मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो