जगदलपुर

Bastar Gocha Mahaparv: एकादशी पूजा के साथ आज गोंचा महापर्व का होगा परायण

CG Bastar news: हिंदू धर्मावलंबियों में एक महत्वपूर्ण व्रत है। ( Bastar Gocha Mahaparv ) आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को वर्ष 2024 में, देवशयनी एकादशी 17 जुलाई बुधवार को मनाई जाएगी

जगदलपुरJul 17, 2024 / 01:51 pm

चंदू निर्मलकर

Bastar Gocha Mahaparv: भगवान श्रीजगन्नाथ माता सुभद्रा और बलभद्र के 22 विग्रहों को श्रीमंदिर में स्थापित होने के साथ ही बस्तर गोंचा महापर्व में आज देवशयनी एकादशी की अंतिम पूजा विधान तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न किया जाएगा। देवशयनी एकादशी पूजा विधान के साथ ही बस्तर गोंचा महापर्व का परायण आगामी वर्ष के लिए हो जावेगा। उक्त जानकारी बस्तर गोंचा महापर्व समिति के अध्यक्ष विवेक पांडे ने दी।
360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खांबारी ने बताया कि देवशयनी एकादशी, जिसे पद्म एकादशी और हरि शयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्मावलंबियों में एक महत्वपूर्ण व्रत है। ( CG Bastar News ) आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को वर्ष 2024 में, देवशयनी एकादशी 17 जुलाई बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करते हैं और चार महीने के बाद देवउठनी एकादशी तिथि में देवउठनी एकादशी पूजा विधान के साथ भगवान श्रीजगन्नाथ को उठाया जावेगा।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: अच्छी बारिश के लिए दंतेश्वरी मंदिर में हुआ यज्ञ, इधर डंकनी और सकनी नदी तट किया गया इंद्रजाप

CG Bastar News: चालीसा का पाठ कराना शुभ

देवशयनी एकादशी के दिन चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। देवशयनी एकादशी के दिन श्रीविष्णु चालीसा, श्रीहनुमान चालीसा और श्रीगणेश चालीसा का पाठ करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Gocha Mahaparv: एकादशी पूजा के साथ आज गोंचा महापर्व का होगा परायण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.