गौरतलब है कि भानपुरी थानांतर्गत ग्राम बाकेल निवासी कविता कश्यप उम्र 24 वर्ष का शव सोमवार की रात एक बजे संदेहास्पद तरीके से मृतका कविता कश्यप की चचेरी बहन सीमा कश्यप ने मृतका के माता-पिता एवं भाई पीलन कश्यप को अपने भाई सुकमन की उपस्थिति में दिया था। इस दौरान बताया था कि कविता ने आत्महत्या कर ली है। मंगलवार की सुबह कविता कश्यप की मृत्यु की सूचना परिजनों से प्राप्त होने पर थाना भानपुरी में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से करवाया गया है। जिसमें मृतका के गले में लिगेचर मार्क जैसा निशान पाया गया है। मृतका के शरीर में किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं पाये गये हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त युवती की विवाह 1 फरवरी 2023 को घोटिया चौकी के अंतर्गत ग्राम कुरुषपाल निवासी हरीशचंद्र कश्यप के साथ हुआ था। शादी के (CG Crime News) कुछ दिन बाद कविता के कहने पर पति हरीशचंद्र कश्यप ने मायके बाकेल छोड़ दिया था।
पिछले एक महीने से हैदराबाद काम करने के लिए गई थी। उनके परिजन दो महीने पहले युवती के गुम होने का रिपोर्ट भी दर्ज कराया था। युवती पुलिस की माने तो युवती का शव तीन से चार दिन पुराना है। मामले पर भानपुरी पुलिस मृतका की चचेरी बहन से पूछताछ करने का प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं तस्दीक करने हेतु घटनास्थल इब्राहिमपटनम हैदराबाद (जिला रंगारेड्डी) के लिए विशेष टीम रवाना किया गया था। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता (Jagdalpur Crime News) पॉल से संपर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया।