Train Accident : पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, इस वजह से ट्रेन हुआ हादसा
छात्रवृत्ति की भी जानकारी खास बात यह है कि जिस भी फील्ड का चुनाव युवा करते हैं, उसमें छात्रवृत्ति भी कहां से किस तरह मिलनी है। इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। इसके बलावा युवा किसी भी फील्ड में जा रहे हों, उनके भविष्य के लिए कौन से विषय लेकर पढ़ाई करने से किस तरह की नौकरी मिल सकती है। ऑनलाइन कोर्स के बारे में भी जानकारी विस्तार से दी गई है। वहीं आगे पढ़ाई कर कौन-कौन से संस्थानों में काम मिल सकता है। इसका अपने मन मुताबिक चुनाव कर सकते हैं।CG Election 2023 : सत्ता का संग्राम… हर जुबान पर एक ही चर्चा कौन विधायक और किसकी सरकार
युवा बीएफएसआई के माध्यम से इंश्योरेंस एजेंट, फाइनेंस अकाउंटेंट, लागत और कार्य लेखाकार, कंपनी सेक्रेटरी, सीए, इनवेस्टमेंट मैनेजर समेत अन्य फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं। इसी तरह डिफेंस, डिजाइन कॅरियर, ग्राफिक इंजीनियर, वेब डिजाइनर, प्रोडक्शन डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइन तकनीशियन, गेम डिजाइन व डेवलपर, फिल्म एंड विडियो डिजाइनर, इलेक्ट्राइनिक डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर जैसे फील्ड में कॅरियर के लिए बेहतर ऑप्शन बताए गए हैं।
Hockey Tournament : छत्तीसगढ़ हॉकी टीम का विजयी आगाज, 2-0 स्कोर से दिल्ली को दी मात
रेत का अवैध खनन व तस्करी जोरों पर, डंपिंग भी करने जुटे जगदलपुर। बजावंड इलाके में भस्केल नदी से इन दिनों प्रशासन की नियमों को ताक में रखकर रेत का अवैध उत्खनन व तस्करी लगातार जारी है। रेत के अवैध तस्कर बारिश नहीं होने से नदी में पानी के अभाव का लाभ उठा रहे हैं तथा दिनरात रेत का खनन कर अवैध रूप से परिवहन करने में लगे हैं। जबकि जिले का खनिज विभाग इस मामले में हाथ मे हाथ धरे बैठा है। जानकारी के मुताबिक बकावण्ड के भस्केल नदी में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक रेत की तस्करी की जा रही है इससे यहां के ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। गांव के सरपंच सचिव और प्रभावशाली लोग यहां तक राजस्व विभाग के सारे पटवारी से तहसीलदार तक को इसकी जानकारी है बावजूद इसके यहां अवैध खनन रात दिन चल रहा है । भारी वाहनों से गांव की सड़कें खराब हो रही है। प्रभावशाली लोगों के द्वारा एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए आधुनिक मशीनों से बेतरतीब तरीके से उत्खनन कार्य किये जाने से है प्रशासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।