चुनाव के बाद कामकाज आया पटरी पर, 150 अधिकारी अब तक अनुपस्थित
जिसे देखकर वह चिल्लाया तो चोर बाहर निकल कर भागने लगा। आवाज़ सुनकर उनका बेटा शंकर उठा और चोर के पीछे भागा। उसने चोर को पकड़ लिया था, लेकिन शंकर के हाथ में दांत से काट कर छुडाकर वह भाग गया। जब घर वापस आकर देखा तो आलमारी में रखे 20 हजार रुपए, एक सोने का मंगलसुत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, दो मोबाईल और आधार कार्ड कीमती 48 रुपए चोर ने चोरी कर लिया था।
Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड की कड़कदार एंट्री… यहां बन रहा सिस्टम, IMD ने जारी की ताजा भविष्यवाणी
थाना प्रभारी दरभा केसरीचंद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरु किया गया और निसानदेही पर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम गोपाल है, जो बीजापुर का रहने वाला है। वर्तमान में अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी में ही रहता है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।