scriptछत्तीसगढ़ में पहली बार… बस्तर के बैलाडिला के पहाडिय़ों में मिली सांप की दुर्लभ प्रजातियां | rare species of snake found in Bailadila hills Bastar first time in cg | Patrika News
जगदलपुर

छत्तीसगढ़ में पहली बार… बस्तर के बैलाडिला के पहाडिय़ों में मिली सांप की दुर्लभ प्रजातियां

Chhattisgarh Special Animals : बैलाडीला की पहाड़ियों में लौह अयस्क के साथ ही सरीसर्प की दुलर्भ प्रजाति भी देखी गई है।

जगदलपुरFeb 25, 2024 / 01:36 pm

Kanakdurga jha

bailadila_hills_bastar.jpg
Chhattisgarh Special Animals : बैलाडीला की पहाड़ियों में लौह अयस्क के साथ ही सरीसर्प की दुलर्भ प्रजाति भी देखी गई है। यहां जैव विविधता को लेकर कार्यरत प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्यों ने सांप की एक नई प्रजाति खोज निकाली है। यह प्रजाति बस्तर ही नहीं समूचे छत्तीसगढ़ में भी पहली बार देखी गई है। इसकी पहचान एहेतुला लेडनकिआ नामक यह सांप केवल भारत में ही पाया जाता है। इसके अलावा यह असम, ओडिशा व पश्चिमी भारत में भी दिखाई दिया है। छत्तीसगढ़ में इसे पहली बार ही देखा गया है।
यह भी पढ़ें

Big Breaking : कांकेर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, हमले में 3 नक्सली ढ़ेर… हथियार बरामद




Chhattisgarh Special Animals : बैलाडीला की पहाड़ियों में इससे पहले 2022 में माउस डियर भी देखे गए हैं। यह सांप हल्के विषैले होते हैं । इनका मुख्य आहार पेड़ों पर रहने वाले छोटे जीव तथा पक्षी होते हैं। इस सांप को बैलाडीला के बचेली परियोजना के 10,11 स्क्रीनिंग प्लांट के पास प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा देखा गया। व रेस्क्यू किया गया।
जिसके बाद मध्यप्रदेश के जीव विज्ञानी विवेक शर्मा की सहायता से इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया गया। हरपेआलाजिकल रिव्यू नामक योरोपीय जर्नल जो विश्व भर में सरीसृपो की नई प्रजातियों की खोज को प्रकाशित करता हैं। उसमें इस सर्प का जिक्र प्रकाशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Train Cancellation : शहडोल स्टेशन में सबसे बड़ा ब्लॉक, 10 मार्च तक 34 बड़े एक्सप्रेस कैंसिल, कल से दिखेगा असर




पहली बार इस प्रजाति का सांप मिला

2022 में बैलाडिला की पहाड़ियों में हमे पहली बार इस प्रजाति का साँप मिला । जब भी कोई ऐसा नया स्पाइस मिलता है तो इंटरनेशनल लेवल पर उसकी जांच करवानी होती है। उसकी फोटो भेजनी पड़ती है । वहां से जब उसको हरी झंडी मिलती है तब ये साफ होता है कि ये किस प्रजाति का साँप है। उसके रिपोर्ट आने में एक वर्ष का समय लग गया। हमने हर एंगल से साँप की तस्वीर ली। यह फ़ोटो हमने रायपुर भेजी वहां से योरोप गई और फिर सिंगापुर नाम की मैगजीन में यह हमारे नाम के साथ छापी गई।
– अमित मिश्रा, अध्यक्ष, प्राणी संरक्षण कल्याण समिति

Hindi News / Jagdalpur / छत्तीसगढ़ में पहली बार… बस्तर के बैलाडिला के पहाडिय़ों में मिली सांप की दुर्लभ प्रजातियां

ट्रेंडिंग वीडियो