Big Breaking : कांकेर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, हमले में 3 नक्सली ढ़ेर… हथियार बरामद
Chhattisgarh Special Animals : बैलाडीला की पहाड़ियों में इससे पहले 2022 में माउस डियर भी देखे गए हैं। यह सांप हल्के विषैले होते हैं । इनका मुख्य आहार पेड़ों पर रहने वाले छोटे जीव तथा पक्षी होते हैं। इस सांप को बैलाडीला के बचेली परियोजना के 10,11 स्क्रीनिंग प्लांट के पास प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा देखा गया। व रेस्क्यू किया गया।
Train Cancellation : शहडोल स्टेशन में सबसे बड़ा ब्लॉक, 10 मार्च तक 34 बड़े एक्सप्रेस कैंसिल, कल से दिखेगा असर
पहली बार इस प्रजाति का सांप मिला
2022 में बैलाडिला की पहाड़ियों में हमे पहली बार इस प्रजाति का साँप मिला । जब भी कोई ऐसा नया स्पाइस मिलता है तो इंटरनेशनल लेवल पर उसकी जांच करवानी होती है। उसकी फोटो भेजनी पड़ती है । वहां से जब उसको हरी झंडी मिलती है तब ये साफ होता है कि ये किस प्रजाति का साँप है। उसके रिपोर्ट आने में एक वर्ष का समय लग गया। हमने हर एंगल से साँप की तस्वीर ली। यह फ़ोटो हमने रायपुर भेजी वहां से योरोप गई और फिर सिंगापुर नाम की मैगजीन में यह हमारे नाम के साथ छापी गई।