scriptयहां तो रूस,अमेरिका के राष्ट्रपति भी मोदी से हाथ मिलाने बेताब रहते है…. बोल गए CM विष्णु | Presidents of Russia,America eager join hands PM Modi-said CM vishnu | Patrika News
जगदलपुर

यहां तो रूस,अमेरिका के राष्ट्रपति भी मोदी से हाथ मिलाने बेताब रहते है…. बोल गए CM विष्णु

PM Modi Jansabha In Bastar: कार्यक्रम संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, आज अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने को बेताब रहते हैं।

जगदलपुरApr 09, 2024 / 08:29 am

Kanakdurga jha

pm_modi_visit_bastar.jpg
PM Modi Jansabha In Bastar: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की आज बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली के विशाल जनसभा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, आज अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने को बेताब रहते हैं। सम्पूर्ण विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है।
यह भी पढ़ें

मोदी बोले- भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की तो कांग्रेसी मेरा ही सिर फोड़ने पर उतर आए, मैं डरूंगा नहीं



https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wi91g
PM Modi In Bastar: जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले कि.. कांग्रेस के राजपरिवार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया. जिन कांग्रेस नेताओं ने इस कदम को गलत बताया उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया… इससे पता चलता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है. आज भी कांग्रेस को देश की जनता की जरूरतों से कोई लेना-देना नहीं है, ये भाजपा सरकार है जो हर गारंटी को धरातल पर उतार रही है

Hindi News / Jagdalpur / यहां तो रूस,अमेरिका के राष्ट्रपति भी मोदी से हाथ मिलाने बेताब रहते है…. बोल गए CM विष्णु

ट्रेंडिंग वीडियो