PM मोदी आज बस्तर जिले के भानपुरी से लगे छोटे आमाबाल में चुनावी सभा करेंगे। वे दोपहर 12 बजे यहां से भाजपा की विजय शंखनाद रैली का आगाज करेंगे। सबसे पहले वे जगदलपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे चॉपर से आमाबाल जाएंगे। पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है। रविवार को सभा से एक दिन पहले पत्रिका ने सभा की तैयारियों का जायजा लिया तो पाया कि जहां सभा हो रही है। वहां से 5 किमी के दायरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में फोर्स ही फोर्स नजर आ रही है।
रविवार को सभास्थल पर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी की एसपीजी के अधिकारियों से तीखी बहस हो गई। दरअसल पत्रवार्ता के दौरान लगातार एसपीजी कार्यक्रम स्थल पर भाजपा नेताओं और पत्रकारों के पहुंचने पर नाराजगी जाहिर कर रही थी। इसी बीच ओपी चौधरी एसपीजी के अफसरों पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि आप लोगों को इतनी ही दिक्कत थी तो पहले ही कह देते कि सभास्थल पर कोई नहीं आएगा। आप लोगों का यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
गांव में पिछले एक सप्ताह से चल रही सुरक्षा कवायद से ग्रामीणों को दिक्कत तो हो रही है लेकिन उनमें मोदी के गांव पहुंचने को लेकर उत्साह भी है। गांव की महिलाएं विशेष रूप से उत्साहित नजर आ रही हैं। अमनपथ ने जब महिलाओं से बात की तो वे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगीं और मोदी सरकार से मिले फायदे भी बताने लगीं।
छोटे आमाबाल गांव का ऐतिहासिक बस्तर दशहरा से भी गहरा नाता है। यहां एक परिवार के लोग सालों से जोगी बिठाई की रस्म में शामिल होते हुए जोगी बनते हैं। जोगी दस दिन तक बिना-कुछ खाए-पिए एक गड्डे में बैठकर माता की आराधना करते हैं। बस्तर दशहरा में जोगी की भक्ति देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। अब जबकि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं तो वे जोगी बनने वाले रघुनाथ और डमरू से भी मिलेंगे।