scriptAnnual Horoscope 2025: नए साल में इन राशियों का बदलेगा भाग्य, करियर और कारोबार में लगेंगे चार चांद | Annual Horoscope 2025: luck of these zodiac signs will change in new year | Patrika News
जगदलपुर

Annual Horoscope 2025: नए साल में इन राशियों का बदलेगा भाग्य, करियर और कारोबार में लगेंगे चार चांद

Annual Horoscope 2025: धन वृद्धि के साथ ही घर में मांगलिक कार्य संभव है। सेहत की दृष्टि से समय शुभ रहने के साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय इस राशि के जातकों के पक्ष में आने के संकेत हैं।

जगदलपुरDec 29, 2024 / 01:13 pm

Laxmi Vishwakarma

Annual Horoscope 2025
Annual Horoscope 2025: नए साल (2025) की शुरुआत नई उमीदों और संकल्पों के साथ होगी। साथ ही नए साल में कई बदलाव भी होंगे। खगोलीय मंडल में होने वाले बदलाव भी प्रमुा रहेंगे, जिसमें कि कई बडे़ ग्रह अपना घर बदलेंगे। राशियों के इस परिवर्तन का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर होगा। वर्षभर सेहतमंद रहने के साथ ही भाग्य में वृद्धि के भी आसार हैं। कुछ राशि के जातकों को शनि की ढैया व साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, तो कुछ इसकी गिरत में आएंगे।

Annual Horoscope 2025: धर्म व संस्कृति के प्रति झुकाव

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेगा। वहीं, वक्री (उल्टी) चाल चल रहा मंगल ग्रह 21 जनवरी को कर्क राशि को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। तीन दिन बाद 24 जनवरी बुध ग्रह धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में आएगा। 27 जनवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में आएगा।
डॉ. इंदुभवानंद महाराज, ज्योतिषाचार्य, शंकराचार्य आश्रम: बुध, मंगल और शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक क्षेत्रों में कई उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। लंबित अदालती मामले तेजी से सुलझेंगे और धर्म व अध्यात्म के क्षेत्रों में विवादों के बीच उन्नति भी होगी और लोगों का धर्म व संस्कृति के प्रति झुकाव बढ़ता दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें

Jagdalpur News: एनएमडीसी की वादाखिलाफी, विरोध में बेमियादी धरने पर बैठी प्लांट प्रभावित 4 युवतियां

मेष राशि

Annual Horoscope 2025: धन वृद्धि के साथ ही घर में मांगलिक कार्य संभव है। सेहत की दृष्टि से समय शुभ रहने के साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय इस राशि के जातकों के पक्ष में आने के संकेत हैं। ग्रहों के शुभ प्रभाव से वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा।
नौकरी तलाश रहे लोगों को शुभ समाचार की संभावना है। लंबी दूरी की यात्रा के साथ ही कारोबार में सोची-समझी रणनीति कारगर सिद्ध होने की संभावना है। शान-शौकत पर धन खर्च करने के साथ ही संतान को मान-समान की प्राप्ति होगी।
ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विशेष स्थान प्राप्त है। उन्हें भाग्य, ज्ञान, संतान, विवाह, धन, शिक्षा और कॅरियर का कारक माना गया है। उनके अस्त होने पर मेघ, वृषभ तथा मीन राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि के आसार हैं।

Hindi News / Jagdalpur / Annual Horoscope 2025: नए साल में इन राशियों का बदलेगा भाग्य, करियर और कारोबार में लगेंगे चार चांद

ट्रेंडिंग वीडियो