scriptशहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू पदयात्रा | Padyatra started by paying floral tributes at the martyr's memorial | Patrika News
जगदलपुर

शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू पदयात्रा

32 किमी का पैदल सफर कर नारायणपुर में दाखिल हुआ दल, भरण्डा पुलिस ने पदयात्रियों कराया जलपान

जगदलपुरApr 04, 2022 / 11:45 pm

Kunj Bihari

भरण्डा पुलिस ने पदयात्रियों कराया जलपान

32 किमी का पैदल सफर कर नारायणपुर में दाखिल हुआ दल, भरण्डा पुलिस ने पदयात्रियों कराया जलपान

नारायणपुर। दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक प्रस्तावित रेल लाइन लंबे अरसे लंबित है। इस रेल लाइन परियोजना में प्रथम चरण में दल्ली राजहरा से रावघाट तक रेल लाइन का कार्य पूरा किया जाना था। लेकिन अभी भी प्रथम चरण में अंतागढ से रावघाट तक करीब 30 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य अभी शेष बचा हुआ है। वही दूसरे चरण में रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाइन निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नही हो पाया है। इससे बस्तर संभाग के लोग 56 साल से रेल लाइन निर्माण की मांग करते आ रहे है । लेकिन रेल लाइन के निर्माण को लेकर राज्य एव केंद्र सरकार द्वारा कोई कारगर कदम उठाने की पहल नही की जा रही है। इससे बस्तर वासी अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे है। इससे बस्तर में लंबे अरसे बाद एक बार फिर से रेल लाइन की मांग तेज हो गई है। इसके लिए बस्तर रेल आंदोलन समिति गठित कर रेल लाइन की मांग को लेकर पदयात्रा की शुरुआत की गई है। इसमे पदयात्रा की शुरुआत 3 से अंतागढ से शुरू की गई है। इसमे पहले दिन पदयात्री अंतागढ से 18 किलोमीटर का सफर तय कर ताडोकी पहुचे। जहां पर रात को विश्राम करने के बाद दूसरे दिन सोमवार को पदयात्रियों ने शहीद कालेन्द्र सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। इससे पदयात्रियों का दल रावघाट मंदिर परिसर में पहुचा। जहाँ पर भोजन ग्रहण करने के बाद कुछ देर आराम कर पदयात्री नारायणपुर की ओर निकल पड़े। इससे ताडोकी से नारायणपुर तक मार्ग में गांव की बस्तियो के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान न के बराबर है।
इसके बावजूद पदयात्रियों दल 32 किलोमीटर का सफर तय कर नारायणपुर पहुचा। इस दौरान रास्ते मे भरण्डा पुलिस थाना में पदस्थ जवानों ने पदयात्रियों को जल पान कराया । वही नारायणपुर के गुरिया में पहुँचते ही कोतवाली थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग ने पदयात्रियों का स्वागत किया। इससे पदयात्री सोमवार को नारायणपुर में विश्राम कर मंगलवार की सुबह फिर कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Jagdalpur / शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू पदयात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो