CG Naxals : बारिश के पहले एक्शन मोड में आए जवान, नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की कर रहे तैयारी
दरभा सहित लोहंडीगुड़ा, मारडूम, भानपुरी और परपा थाना क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ऑनलाईन ठगी में दरभा से एक महिला के खाते से एक लाख एक्यासी हजार रूपये बैंक खाते से गायब हो चुके हैं वहीं मारडूम और लोहंडीगुड़ा इलाके से पांच से दस हजार की ठगी की गई है।VIDEO : कर्मचारियों ने निकाला रथयात्रा धरना, कहा – अब करो अभी करो हम को नियमित तत्काल करो
नल योजना के नाम पर ग्रामीण इलाकों में आये दिन फर्जी काल से ग्रामीणों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। (chhattisgarh cyber crime) जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के कॉल से बचने के लिये समझाइस दिया जा रहा है वहीं विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज दिये जा रहे हैं। (cyber crime news) परपा व लोहंडीगुड़ा इलाके के कुछ ग्रामीणों सायबर ठग के बातों में नहीं आकर थाने में इस तरह के फोन कॉल के बारे में जानकारी दी ।पटवारियों के बाद अब स्वास्थ्यकर्मी भी हड़ताल पर, सरकार से की ये मांगें
दरभा का मामला आने के बाद सजग हुई पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरभा इलाके में ग्राम पखनार के पाइकापारा में रहने वाली चुगती ठाकुर जो खाद्यान्न विभाग में गांव में ही पदस्थ है। जिसके पास 26 मई को कॉल आया कि गांव में नल जल योजना के तहत मजदूर आकर काम करेगे। (cg cyber crime) उनके रहने के साथ ही खाने की व्यवस्था करनी है। इसके लिए ठेकेदार आपके खाते में पैसे भेजेगा। आप का खाता नंबर चाहिए। युवती ने अपने खाते की जानकारी दे दी। ठगों ने युवती को एक लिंक शेयर किया, जिसमें उसे 99 हजार भेजे जाने का डिटेल दिखाई दिया। (cg jagdalpur news) ठगों ने बताया की जिस नंबर से आप को जानकारी भेजी गई है, उसी से पैसे भेजे जाएंगे। क्लिक करते ही उनके खाते से 1.81 लाख रुपये निकल गए।हादसा : भाजपा नेता के बेटे को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने उस गाड़ी में ही लगा दी आग
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसके तहत ग्रामीण इलाके के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के नाम पर विगत चार पांच सालों से काम जारी है। प्रशासन द्वारा तय समय पर काम पूरा नहीं करने का फायदा शातिर ठग उठा रहे हैं। (chhattisgarh news) ग्रामीणों को नल योजना के काम जल्द से जल्द पूरा करने और उनके लिये गांव के मजदूरों को काम कराने के प्रलोभन देकर फोन में बैंक खातों का डिटेल लेकर खाते में जमा रकम पर हाथ साफ कर रहे हैं।