scriptCG Suspended News: काम में लापरवाही पड़ी भारी, पंचायत सचिव निलंबित… | Negligence in work proved costly, Panchayat Secretary suspended | Patrika News
जगदलपुर

CG Suspended News: काम में लापरवाही पड़ी भारी, पंचायत सचिव निलंबित…

CG Suspended News: ग्राम पंचायत डिमरापाल के सचिव गनपत नागेश को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

जगदलपुरOct 12, 2024 / 03:09 pm

Love Sonkar

Suspended news
CG Suspended News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रकाश सर्वे द्वारा जनपद पंचायत बकावण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिमरापाल के सचिव गनपत नागेश को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Teacher Suspended: शराब पीकर नशे में धुत हेडमास्टर का वीडियो वायरल, BDO ने की कड़ी कार्रवाई

उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत बकावण्ड से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत डिमरापाल के सचिव गनपत नागेश के द्वारा स्थानीय संपरीक्षा से आडिट नहीं कराया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार/पुनरीक्षण कार्य नहीं करवाया गया। मूलभूत योजना और 15वें वित्त आयोग की राशि का गबन किए जाने सहित विगत 8 माह में मात्र 4 से 5 दिवस ही ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी पूछने पर अभद्र व्यवहार किए जाने के कारण गनपत नागेश सचिव ग्राम पंचायत डिमरापाल जनपद पंचायत बकावण्ड को निलंबित किया गया है।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 72 के तहत ग्राम पंचायत सचिव के विहित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के फलस्वरूप गनपत नागेश सचिव ग्राम पंचायत डिमरापाल जनपद पंचायत बकावण्ड को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। गनपत नागेश सचिव पंचायत डिमरापाल जनपद पंचायत बकावण्ड को निलंबन अवधि में छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील, नियम 1999 के नियम, 13 के तहत नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG Suspended News: काम में लापरवाही पड़ी भारी, पंचायत सचिव निलंबित…

ट्रेंडिंग वीडियो