Nagarnar Plant in CG: एनएमडीसी ने एक दिन का मांगा समय
इस दौरान एनएमडीसी के अधिकारी भी यहां मौजूद थे। इसके बाद इन मांगों को लेकर
एनएमडीसी ने एक दिन का समय मांगा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। इधर नुकसान को देखते हुए प्लांट प्रबंधन भी मामले को निपटाने के प्रयास में जुट गया है। Nagarnar Plant in CG बैठक के बाद एक पत्र वायरल हो रह है। जिसमें ट्राला मालिकों की बैठक की बात कही है।
74 लोगों के हस्ताक्षर
Nagarnar Plant in CG: इसमें एचआर काइल के परिवहन पर नगरनार से हैदराबाद के लिए 2450, नगरनार से रायपुर लिए 1550 रुपए और पिग आयरन के लिए नगरनार से रायपुर के लिए 1450 और
नगरनार से तिल्दा नवेरा के लिए 1650 रुपए भाड़ा तय किया गया है। इसमें समिति बनाने और नंबर बहाली के लिए प्रति ट्राला एक हजार रुपए लेने की भी बात लिखी है।
इसमें 74 लोगों के हस्ताक्षर भी है। Nagarnar Plant in CG लेकिन जय झाड़ेश्वर परिवहन सहकारी समिति और बीपीएस इसे गलत बता रहे हैं और उनका दर रायपुर के लिए 1550 और हैदराबाद के लिए 2750 ही रखने की बात दोहराई है।