एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि ग्राम कटेनर में मुनगा नाला को सुबह साढ़े 10 बजे फूलो मांडवी (38) अपने बच्चे मनेष को लेकर नाला पार कर अपने खेत जा रहीं थी। उसके साथ उसकी सास भी थी। अचानक तेज बहाव में फंस जाने की वजह से उसका पैर फिसल गया और मां-बच्चे दोनों बह (Jagdalpur News) कर गहरे पानी में चले गए। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।
3 घंटे बाद मिली लाश नाले में डूबे मां और उसके बेटे के शव को खोजने के लिए एसडीएफ टीम और गांव वालों ने लगातार तीन घंटे तक प्रयास किया। शाम 4 बजे उनका शव मिला, जिसे पीएम के लिये रवाना किया गया।
कोशिश पूरी की Mother-innocent died due to drowning in drain: वहीं मृतका की सास ने बताया कि जैसे ही मृतका और उसका बेटा डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए आवाज लगाई। साथ ही बचाने के लिए वह कुछ दूर पानी में भी गई। अकेले जितना हो सका उतना किया, लेकिन दोनों को बचाने में सफल न हो सकी। इसके बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, लेकिन उनके पानी तक (CG Hindi News) पहुंचने से पहले ही दोनों डूब चुके थे। मां बेटे की मौत से गांव के साथ ही घर में मातम छाया हुआ है।