– कहा मैंने और बलिराम दोनों साथ कई काम किए
– जो तपस्या की जो पुरुषार्थ किया उसी की तपस्या है उसी का आप सब का विश्वास प्राप्त किया है।
– देश के लिए आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम हर पल जागरुक रहे, जितना हो सके उतना प्रयास किया।
– मुझे और बस्तर को आशीर्वाद देने के लिए कोई कमी नहीं की। आज दूर दूर से लोग मुझे आशीर्वाद देने आए हैं।
पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है देश ने कितनी प्रगति की है। इसमें आप सभी का तो साथ मिला है, मैं दिल से आभार प्रगट करने आपके बीच आया हूं
– बस्तर के मेरे भाई-बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। और आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
– हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही गरीब का कल्याण।
– कांग्रेस की सरकार ने इसे नजर अंदाज किया। कभी भी गरीब की चिंता नहीं की। उनकी परेशानियों को कभी नहीं समझी। आपने 2014 में देश के इस बेटे को देश सेवा का मौका दिया।
– जब घर में राशन नहीं होता, जब दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो बेबसी कितनी होती है ये मैं जानता हूं। मैं तब तक गरीब की चिंता नहीं करूंगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
– हमारी सरकार ने एक एक कर ऐसी योजनाएं बनाई। गरीब को उनका हक दिया। आज 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले।
– इसका बहुत बड़ा गवाह हमारा बस्तर है।
– बस्तर डिवीजन से हमने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की। एक घर में सस्ती इलाज मिले। यहां प्रदेश में हजारों केंंद्र खुले है इससे गरीबों की चिंता कम हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के बाद, कांग्रेस ने सोचा कि उसके पास देश को लूटने का लाइसेंस है, लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद, मोदी ने कांग्रेस का लूट लाइसेंस रद्द कर दिया और मोदी ऐसा करने में सक्षम थे।” लाइसेंस रद्द करो क्योंकि आपने मोदी को लाइसेंस दे दिया। अब उनकी दुकान बंद हो गई है, वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? तो ये मेरे करोड़ों देशवासी, मेरी माताएं-बहनें, आज मेरी रक्षा कवच कौन बन गई हैं?”