scriptमेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने बदमाशों को सिखाया सबक, ऐसी हरकत कर रहे युवक की जमकर की पिटाई, गिरफ्तार | Medical college students taught lesson to miscreants,beat young man | Patrika News
जगदलपुर

मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने बदमाशों को सिखाया सबक, ऐसी हरकत कर रहे युवक की जमकर की पिटाई, गिरफ्तार

Jagdalpur Crime News : बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी युवकों की जमकर पिटाई की गई इसके बाद पुलिस को बुलाकर परपा थाना भेज दिया।

जगदलपुरMar 08, 2024 / 05:01 pm

Kanakdurga jha

parpa_police_station.jpg
Jagdalpur Crime News : बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी युवकों की जमकर पिटाई की गई इसके बाद पुलिस को बुलाकर परपा थाना भेज दिया। मामले की जानकारी के मुताबिक बुधवार को मेकाज डिमरापाल की कुछ छात्राएं धरमपुरा गई थीं, जहां से वापसी के दौरान शाम को छात्राओं की आटो का कार सवार युवकों ने पीछा किया और मेकाज के अंदर तक आ गए।
यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री की पत्नी की भवन पर कब्जे में बड़ा खुलासा, करोड़ों की जमीन को कम कीमत में बेचा… जांच जारी





युवकों ने परेशान मेडिकल छात्राओं ने घटना की अपने अन्य साथियों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही अन्य स्टूडेंट सक्रिय हो गए और युवकों के बीच मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मेकाज सहायता केंद्र के अधिकारियों के साथ ही परपा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस छेड़खानी कर रहे युवकों को अपने साथ थाने ले गई।

Hindi News / Jagdalpur / मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने बदमाशों को सिखाया सबक, ऐसी हरकत कर रहे युवक की जमकर की पिटाई, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो