जगदलपुर। हमले में कुल 32 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में पहली बार इस तरह का कोई मेमोरियल बन रहा है। कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि लालबाग मैदान में 34 करोड़ रुपए की लागत से झीरम और नेहरु मेमोरियल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका काम इसी साल मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। 25 मई को इस साल इस नए ममोरियल में कांग्रेस पार्टी के आला नेता जुटेंगे और अपने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देंगे। इस साल हमले की नौवीं बरसी होगी और इस दिन कांग्रेस एक बड़े आयोजन के साथ अपने नेताओं को याद करेगी।
हमले में शहीद इन प्रमुख नेताओं की लगेगी प्रतिमा झीरम घाटी कांड में शहीद होने वाले तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल समेत अन्य नेताओं की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा का निर्माण शहर में नहीं होगा। सभी प्रतिमाएं बाहर से मंगवाई जाएंगी। इसके अलावा हमले में शहीद बाकी लोगों के नाम का शिलालेख तैयार करवाया जाएगा। शिलालेख में उनके नाम होंगे जो कांग्रेस के काफिले में उस वक्त शामिल थे। जिनमें नेताओं के सुरक्षा कर्मी, निज सहायक, ड्राइवर व अन्य लोगों के नाम होंगे।
जहां से पं. नेहरु ने बस्तर को संबोधित किया वहीं बन रहा मेमोरियल पं. जवाहर लाल नेहरु 50 के दशक में प्रधानमंत्री के रूप में जब बस्तर पहुंचे थे तो उन्होंने लालबाग मैदान से ही जनता को संबोधित किया था। उस वक्त जिस जगह से पं. नेहरु ने बस्तरवासियों को संबोधित किया था। वहीं पर इस प्रोजेक्ट के तहत नेहरु मेमोरियल का निर्माण करवाया जा रहा है। इस मेमोरियल में पं. नेहरु की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही उनके पसंदीदा गुलाब के फूलों की बगिया भी तैयार की जाएगी।