Good News for Youth: साय सरकार की अनोखी पहल! युवाओं के लिए अपग्रेड होंगे प्रदेश के 160 ITI, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर Bangladesh Violence: केंद्र जरुरत हो तो सैन्य कार्रवाई करें
बंगीय समाज के जिलाध्यक्ष मनोरंजन राय ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का शिकार वहां निवासरत अल्पसंख्यक हिंदू हो रहें है। वहां से आ रही जानकारियां विचलित कर रही हैं। एक बार 1971 की तरह का मंजर सामने नजर आ रहा है । जब बांग्लादेश (Bangladesh Violence )के बहुसंयक कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था।
इस बार भी हिंदू महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है। मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा में फंसे हिंदुओं को हर संभव सहायता प्रदान करें। सेना प्रमुख से बातकर उनकी सुरक्षा एवं शरण देने के लिए व्यवस्था करें। दबाव बनाने सैन्य कार्रवाई करने से न हिचकें।
बंगीय समाज के मानिक वैद्य ने पत्रिका से कहा कि बांग्लादेश में जो कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है उसके लिए तत्काल सरकार को दखल देना चाहिए। वहां की सेना व अंतरिम सरकार से बात करके कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए और हमले को बंद करने कहना चाहिए। वहीं जो लोग वापस आना चाह रहे हैं उनके लिए भी उचित प्रयास करने चाहिए।
CG News: शुगर रोगियों के लिए रामबाण साबित हो रहा ये चावल, भारत सरकार से किसान को आया पत्र, जानें कितने रुपए प्रतिकिलो हो रही बिक्री.. बांग्लादेश में हिदुंओं पर अत्याचार बर्दाश्त के बाहर
Bangladesh Violence: बांग्लादेश (Bangladesh Violence)में जो हालात है उसमें स्थानीय हिदुंओं का क्या कसूर है। वहां हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना गलत है। यह बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है। सरकार को इस दिशा में पहल करके सत चेतावनी देनी चाहिए। जिससे इस तरह की हरकत बंद हो और आम लोग सुरक्षित महसूस करें।