जब लड़की ड्यूटी करने पहुंची अस्पताल, तो सीनियर ने किया दरवाजा बंद और करने लगा ज़बरदस्ती गन्दा काम
इसी दौरान सेल्फी लेते हुए उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गई। देखते ही देखते वह नदी के गहराई वाले क्षेत्र में जाने लगी। तभी नदी के किनारे बरगद के पेड़ की शाखाओं से निकलने वाली जटाओं पर उसका हाथ पड़ गया और वह किसी तरह अपने आप को डूबने से बचाने का प्रयास करती रही।यहां तिरपाल लगाकर किया जाता है दाह संस्कार, परिजनों की तकलीफ जानकर भड़क जाएंगे आप
बारिश की वजह से जलप्रपात के साथ साथ बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी भी दिनों सुंदरता को बिखेर रहा है। जिसे देखने के लिये भारी संख्या में लोग नदी तक पहुंच रहे हैं।इसी बीच वैशाली भी प्रकृति का आनंद लेने महादेव घाट पहुंची थी जहा उसके साथ ये हादसा हुआ। नदी में गिरने के बाद उसे शहर के 2 जांबाज युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए नदी से बाहर निकालकर युवाती की जान बचा ली।जांबाज युवकों का नाम आशीष औऱ उमेश नामक है जिन्होंने नदी से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।