scriptगर्मियों में पेय पदार्थों के ट्रेडिशन में आया बदलाव, नींबू और नारियल पानी की बढ़ी डिमांड | Increased demand for lemon and coconut water in summer health tips | Patrika News
जगदलपुर

गर्मियों में पेय पदार्थों के ट्रेडिशन में आया बदलाव, नींबू और नारियल पानी की बढ़ी डिमांड

Health Tipes: मई महीना बीतने को है, नौतपा भी शुरू हो चुका है और गर्मी भी परवान पर है। इस बीच पेय पदार्थों का शहर में ट्रेंड बदला नजर आ रहा है।

जगदलपुरMay 31, 2023 / 06:55 pm

Khyati Parihar

Increased demand for lemon and coconut water in summer health tips

गर्मियों में पेय पदार्थों की बढ़ी डिमांड

Summer Drink: जगदलपुर। मई महीना बीतने को है, नौतपा भी शुरू हो चुका है और गर्मी भी परवान पर है। इस बीच पेय पदार्थों का शहर में ट्रेंड बदला नजर आ रहा है। चौपाटी, दलपत सागर, सिरहासार और अन्य जगहों पर पहुंच रहे लोग ठंडे पेय पदार्थ के रूप में कोल्ड्रिंक के जगह अन्य कई चीजों की इस्तेमाल कर रहे हैं इससे यही लग रहा है कि गर्मियों के दिनों में पेय पदार्थों के ट्रेडिशनल में बदलाव आया है। नींबू और नारियल पानी की डिमांड बढ़ी है।
यह भी पढ़ें

दुकानदार को एयर कंडीशनर कंपनी का कर्मचारी बताकर वसूला मोटी रकम, एसी व पार्टस नहीं किया सप्लाई, केस दर्ज

अलग-अलग पेय की डिमांड

शहर के चौपाटी और पार्कों के अलावा चौंक चौराहों में इन दिनों युवाओं की टोली और पारिवारिक सदस्यों को देखा जा सकता है। शाम के धुंधलके में आने वाले लोगों को कई तरह के पेय पदार्थों का सेवन करते हैं इनमें मैंगो जूस, गन्ना रस और मिल्क शेक (health news) के अलावा नीबू पानी, मसाला चाय और कोल्ड काफी का आर्डर किया जाता है। ऐसे में यही प्रतीत होता है कि अब पेय पदार्थों के ट्रेडिशनल में बदलाव आया है। वहीं कोल्डिंक की खपत में गिरावट देखा जा रहा हैं।
कम शुगर और कैलोरी वाले ड्रिंक ज्यादा पसंद

काम के बीच गर्मी में दिमाग को ठंडा रखने और तनाव कम करने अब युवा कम शुगर और कैलोरी वाले पेय पदार्थ ज्यादा अपना रहे हैं। शहर के (summer news) युवाओं की बीच ऐसी ड्रिंक पहली पसंद बनती जा रही है जो दिमाग को कूल और रिफ्रेस करता हो। शिंकंजी, नारियल पानी, आम जूस के अलावा मसाला चाय, फिल्टर काफी सहित कोल्ड काफी भी पसंद किये जा रहे हैं। युवाओं में कोल्ड ड्रिंक का अलग ट्रेंड है।
यह भी पढ़ें

Career In Food Line: यूथ के बीच बढ़ रही मोमोस की भारी डिमांड, युवा बना रहे इस लाइन में करियर, हो रहा दोगुना मुनाफा

छोटी बोतल अथवा कम साईज के गिलास की डिमांड

आजकल युवा अपने हेल्थ के प्रति अधिक केयर करने लगे हैं। यही वजह है कि बाजार में इन दिनों छोटा पैक का चलन बढ़ गया है। शहर के पेय पदार्थ व आइसक्रीम व्यवसायी संतोष बसरानी के मुताबिक युवाओं में अब खानपान के प्रति व्यापक बदलाव आया है। खानपान के साथ अब शरीर का ध्यान भी रखा जा रहा है यही वजह है कि पेय पदार्थ हो या आइसक्रीम की डिब्बों की छोटी साईज का उपयोग करने लगे हैं।
डिमांड लगातार बढ़ रही है

गर्मियों में शीतल पेय और आइसक्रीम के अलावा अन्य खद्य पदार्थों के कारोबार में इजाफा हुआ है। वर्तमान में शादियों का दौर भी चल रहा है जिसके वजह से आइसक्रीम, जूस और कोल्ड्रिक की डिमांड बढ़ा है।
संतोष बसरानी, आइसक्रीम व शीतल पेय विक्रेता

यह भी पढ़ें

सूखती नदी में झरिया खोदकर पीने का पानी निकाल रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं कर रहे मदद

Hindi News / Jagdalpur / गर्मियों में पेय पदार्थों के ट्रेडिशन में आया बदलाव, नींबू और नारियल पानी की बढ़ी डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो