जगदलपुर बस्तर और ओड़िशा के मध्य कोरापुट जिले की सीमा पर िस्थत गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि के दिन लगने वाले मेला के लिये वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जगदलपुर से लगभग 75 किमी दूर इस मंदिर में महा शिवरात्रि के दिन भगवान महादेव के दर्शन के लिये लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मंदिर तक पहुंचने के लिये घने जंगलों से होते हुए शबरी नदी को पार करना पड़ता है यही वजह है कि प्रतिवर्ष महा शिवरात्रि के समय वन विभाग नदी पर बांस द्वारा बने चटाई का पुल तैयार करता है।
जगदलपुर•Mar 03, 2024 / 06:30 pm•
Manoj Sahu
छत्तीसगढ़-ओडिशा के सरहद पर अनोखा शिव मंदिर पर जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
Hindi News / Jagdalpur / यहां पर चटाई के पुल पार करने के बाद होती है गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन