scriptHeavy Rain in Bastar: बस्तर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 50 परिवार का गांव टापू में हुआ तब्दील… | Heavy Rain in Bastar: Bastar village turned into an island | Patrika News
जगदलपुर

Heavy Rain in Bastar: बस्तर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 50 परिवार का गांव टापू में हुआ तब्दील…

Heavy Rain in Bastar: बस्तर में हुच्चाकोट पहुंच मार्ग मेें बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। 50 परिवार का गांव टापू में तब्दील हुआ। भरण्डा ग्राम पंचायत का मामला है।

जगदलपुरSep 11, 2024 / 02:26 pm

Laxmi Vishwakarma

Heavy Rain in Bastar
Heavy Rain in Bastar: जिले में लगातार 2 दिन से हुई झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस बाढ़ से कई जगह पर सड़क, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए है। इससे गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इसकी बानगी भरण्डा ग्राम पंचायत में देखने को मिली है। जहाँ पर आश्रित ग्राम हुच्चाकोट पहुँच मार्ग बना पुल बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे हुच्चाकोट गांव में निवासरत 50 परिवार टापू तब्दील हो गए है।

Heavy Rain in Bastar: ग्राम पंचायत मुख्यालय से टूटा संपर्क

इसका जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। इससे ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। (Heavy Rain in Bastar) जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दुर कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रावघाट परियोजना में प्रभावित भरण्डा ग्राम पंचायत का आश्रित गांव हुच्चाकोट बसा हुआ है।
इस गांव में करीब 50 परिवार निवासरत है। (Heavy Rain in Bastar) इससे हुच्चाकोट गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। इससे हुच्चाकोट गांव का जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय में बारह माह संपर्क बना रहने के लिए तत्कालीन कलेक्टर ने भरण्डा से हुच्चाकोट पहुँचमार्ग में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी।
यह भी पढ़ें

CG Heavy Rain: प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव, बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी पार, जानें मौसम का ताजा अपडेट…

स्कूल में मध्यान भोजन कर लौट रहे बच्चे

Heavy Rain in Bastar: जिले के अंतिम सीमा पर बसे हुच्चाकोट गांव में 50 परिवार के करीब 200 ग्रामीण निवासरत है। इस गांव में निवासरत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग प्राथमिक शाला का संचालन कर रहा है। इससे प्राथमिक शाला में पहली से पांचवी तक के करीब 26 बच्चे अपना भविष्य गढ़ रहे है। इन बच्चों का अध्यापन कार्य पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने 1 शिक्षक की पदस्थापना की है।
इससे शिक्षक जिला मुख्यालय से आना-जाना कर बच्चों को अध्ययन कार्य पूरा करवाते है। (Heavy Rain in Bastar) लेकिन हुच्चाकोट मार्ग पर बने पुल क्षतिग्रस्त होने से शिक्षक स्कूल नहीं पहुच पा रहे है। बच्चे स्कूल में पहुँचकर खेलने कूदने के बाद मध्यान भोजन कर घर वापस लौट रहे है। इसके बावजूद इस पर किसी की नजर नहीं जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / Heavy Rain in Bastar: बस्तर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 50 परिवार का गांव टापू में हुआ तब्दील…

ट्रेंडिंग वीडियो