scriptपुराने सूखे हैण्डपम्प को डीएमएफ से खनित बताकर वन अफसरों ने किया फर्जीवाड़ा | Forest officers forged by saying that old dry hand pump was mined | Patrika News
जगदलपुर

पुराने सूखे हैण्डपम्प को डीएमएफ से खनित बताकर वन अफसरों ने किया फर्जीवाड़ा

बस्तर में वन विभाग का फर्जीवाड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अब डी एम एफ मद में फर्जीवाड़ा सामने आया है मचकोट रेंज के धनियालूर में विभागीय मद में खनित हैंडपंप को डी एम एफ मद में फर्जी बिल लगाकर उसका फर्जी भुगतान कर लिया है |

जगदलपुरFeb 20, 2022 / 05:46 pm

मनीष गुप्ता

हैण्ड पम्प खनन में फर्जीवाड़ा

मचकोट रेंज में वन विभाग ने किया डी एम एफ में फर्जीवाड़ा

जगदलपुर. वन परिक्षेत्र माचकोट के अंतर्गत धनियालूर ग्राम पंचायत में वन विभाग द्वारा कराये गये आवर्ती चराई विकास कार्य के अंतर्गत हुए भ्रष्टाचार की खबर के प्रकाशन के बाद वन विभाग मव हड़कंप मचा हुआ है आनन-फानन में वन विभाग के अफसर मामले की लीपापोती में जुट गए है सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बडी रकम का बंदरबाट किया गया है मनरेगा मद में नियमो की धज्जियाँ उड़ाई गई है । मास्टर रोल में फर्जी लोगो के नाम भरकर उनकी राशि हज़म कर ली गई है ।
पुराने सूखे हैण्डपम्प को डीएमएफ मद में भी किया बुक, किया घोटाला….
गत 13 फरवरी को पत्रिका में वन विभाग द्वारा मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत धनियालूर क्षेत्र के जंगल में कराये गये कार्य 17 .60 लाख में सिर्फ तीन झोपडी का… समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इस खबर के बाद कलेक्टर रजत बंसल ने जांच के आदेश दिया हैं। पत्रिका की टीम ने कुरंदी से सटे धनियालूर के जंगल में हुए इस कार्य का मुआयना किया जिसमें आवर्ती चराई विकास कार्य के नाम पर हुए इस भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया हैं। इस स्थल पर शासन द्वारा बताये गये कार्याे का कोई नामोनिशान नहीं है। यहांँ पर वन विभाग द्वारा पूर्व में खोदा गया सूखा हेण्डपम्प को डीएमएफटी मद में बुक करवा कर उसकी राशि भी वन अफसर हड़प गए है वन अफसरों के एक से बढ़कर एक कारनामे किए गए है नो कि आश्चर्यजनक है ।
सीपीटी के नाम पर पुरानी नाली को किया रिपेयर….
वन विभाग के अफसर धनियालूर में नई सीपीटी न खोदकर पुरानी नाली का रिपेयर कर शासन को लाखो का चूना लगाया है ग्रामीणो के मुताबिक वन अफसरों ने कई साल पहले खुदी नाली कुछ मजदूरों को लगाकर रिपेयर करवाया है कुछ दूरी तक जेसीबी से भी खनन करवाया गया है जो कि नियम विरुद्ध है वहाँ न तो चारागाह है और न ही वृक्षारोपण ही किया गया है । मामला प्रकाश में आने के बाद अब वह अधिकारी इलाके में सीपीटी खनन हेतु मजदूर लगाए है । मामले की लीपापोती करने में जुट गए है यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो कई सनसनीखेज मामले उजागर हो सकते है ।

Hindi News / Jagdalpur / पुराने सूखे हैण्डपम्प को डीएमएफ से खनित बताकर वन अफसरों ने किया फर्जीवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो