जगदलपुर

CG News: घटिया सड़क निर्माण में तीन अफसरों पर होगी एफआईआर, साय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

CG News: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संरक्षण दिया और उसी संरक्षण के बल पर सुरेश बदस्तूर भ्रष्टाचार करता रहा। सडक़ निर्माण में तीन और ठेकेदार शामिल थे जिनके काम को भी अधिकारियों ने अनदेखा किया और अधूरे और उखड़े काम के बावजूद पूरा भुगतान किया गया।

जगदलपुरJan 18, 2025 / 11:23 am

Love Sonkar

CG News: बीजापुर जिले की गंगालूर-नेलसनार सडक़ के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के मामले में साय सरकार ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया। सरकार ने बीजापुर के तत्कालीन पीडब्ल्यूडी ईई, एक एसडीओ और सब इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: दुर्घटनाओं के लिए याद रहेगा 2024, इस वर्ष 425 सड़क हादसे में रिकॉर्ड 214 लोगों की मौत, 428 घायल

पत्रिका लगातार भ्रष्टाचार की इस सडक़ पर खबर प्रकाशित कर रहा था। हम बता रहे थे कि किस तरह से पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संरक्षण दिया और उसी संरक्षण के बल पर सुरेश बदस्तूर भ्रष्टाचार करता रहा। सडक़ निर्माण में तीन और ठेकेदार शामिल थे जिनके काम को भी अधिकारियों ने अनदेखा किया और अधूरे और उखड़े काम के बावजूद पूरा भुगतान किया गया। सरकार ने लगातार सामने आती खबरों को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के आदेश दे दिए।
बताया जा रहा है कि बीजापुर पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन ईई बीएल धु्व्र, एसडीओ आरके सिन्हा, सब इंजीनियर जीएस कोडोपी पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अधिकारी अब वित्तीय अनियमितता के मामले का सामना करेंगे। उन्हें अब बताना होगा कि कैसे उन्होंने आधे-अधूरे और घटिया निर्माण के बावजूद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को 116 करोड़ का भुगतान किया।

वन विभाग की जांच भी जारी, नपेंगे कई अफसर

पत्रिका ने गंगालूर-नेलसनार सडक़ निर्माण के आड़ में पेड़ों की कटाई और पहाड़ों का दोहन किए जाने के खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की है। मामले में भी सीसीएफ बस्तर वन वृत्त के निर्देश पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है बीजापुर वन अमले के कई अफसर इस मामले में नपेंगे। वन सरंक्षण को अनदेखा किए जाने का मामला उन पर बनना तय है। कहा जा रहा है कि वन विभाग भी अपने अफसरों पर जल्द कार्रवाई तय कर सकता है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: घटिया सड़क निर्माण में तीन अफसरों पर होगी एफआईआर, साय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.