Doctors Strike In CG: जारी रहेंगी आपातकालीन सेवाएं
हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उचित सेवाएं मिल सकें। साथ ही इस दौरान मेकाज के छात्रों की 3 सूत्रीय मांगों को भी सामने रखा जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और घटना के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना है।
मेकाज के छात्रों का कहना है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक द्वितीय वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ अमानवीय तरीके से दुष्कर्म और फिर हत्या कर दी गई। डॉक्टरों की टीम ने जब शव परीक्षण किया तो रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की हुई। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
मेकाज के सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद
हॉस्पिटल जैसी जगह में महिला डॉक्टरों के लिए सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं होने के कारण मेडिकल छात्रों-छात्राओं पर आक्रोश के साथ ही डर पैदा कर दिया है। इसलिए 14 अगस्त को इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मेकाज के सभी वैकल्पिक सेवाएं ओपीडी, ओटी, वार्ड बंद (Doctors Strike In CG)किया जाएगा। सेंट्रल हेल्थ वर्कर एंड हेल्थ स्टेबलिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट को पूरे देश में लागू करने की मांग की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड जैसी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।