जगदलपुर

मानसिक रूप से बीमार युवक डूब गया था नदी में, 10 दिन बाद व्हाट्सएप में मिली खबर, फिर जो हुआ….

drowning in river: 10 दिन तक ढूंढती रही पुलिस परिजन को, इधर परिजन कर रहे थे मृतक की तलाश

जगदलपुरOct 04, 2019 / 05:38 pm

Badal Dewangan

मानसिक रूप से बीमार युवक डूब गया था नदी में, 10 दिन बाद व्हाट्सएप में मिली खबर, फिर जो हुआ….

drowning in river-जगदलपुर. घोटिया में 23 सितंबर को नदी में मिले अज्ञात युवक के शव की 10 दिन बाद पहचान हो पाई। व्हाट्सएप में फोटो देखकर मृतक के परिजन थाना आकर शव की शिनाख्त की फिर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें

बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा देखने आया युवक सो गया रथ के ऊपर, देर रात अचानक गिर जाने से दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के मुताबिक घोटिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोतमा में २३ सितंबर सुबह करीब ८ बजे एनीकट के किनारे पत्थरों में एक शव फंसा हुआ देखा गया जो पिछले दिनों बस्तर में हुई तेज बारिश में बहकर वहां तक आया था। पुलिस शव बरामद कर इसके परिजनों की तलाश में लग गई थी। उसी समय युवक के मौत की खबर सोशल मीडिया में आने लगी। जिसे देखने के बाद उसके परिजन थाना पहुंचे।

Read more: जेई के बाद बस्तर में अब बढ़ा डेंगू का खतरा, मेंकाज में मिले दो मरीज, जानिए इसके लक्षण व बचाव के सुझाव

वहीं थाने में जानकारी के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक जगदीश मरकाम उम्र 38 वर्ष मानसिक रूप से बीमार था। जो कि, गत् 15 सितंबर को अपने मामा के साथ जगदलपुर रहने आया था वहीं मामा को बिना बताए घर से कहीं निकल गया था। जिसकी रिपोर्ट उसके मामा ने भी बोधघाट थाने में करवाई थी। वहीं मृतक के परिजनों की गवाही के बाद शव का पीएम के बाद शव को सौंप दिया गया।

Hindi News / Jagdalpur / मानसिक रूप से बीमार युवक डूब गया था नदी में, 10 दिन बाद व्हाट्सएप में मिली खबर, फिर जो हुआ….

लेटेस्ट जगदलपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.