राशनकार्ड के सत्यापन में बड़ा खुलासा, नकली आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर ले रहे राशन… लाखों लोग कर रहे हेराफेरी
होम स्टे पर्यटकों की पहली पसंद धूड़मारास आप में समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सुंदरता को समेटे हुए हैं। यहां पर्यावरण संरक्षण के साथ गांव के लोगों ने ग्रामीण पर्यटन को स्वरोजगार बनाया है। ईको टूरिज्म और साहसिक पर्यटन के लिए पर्यटक धूड़मारास अवश्य आते हैं. यहां का होम स्टे पर्यटकों की पहली पसंद है, जो यहां की महिलाएं मिलकर चलाती हैं। यहां के 90 प्रतिशत लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं और यही वजह है कि गांव के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। यही वजह भी है कि सबसे बेहतरीन पर्यटन गांव के रूप में इस गांव को एक नई पहचान मिली है।
Weather Update : इस दिन से सताएगी गर्मी, गर्म हवाओं केे साथ लू की होगी एंट्री… हल्की बारिश के बाद बढ़ेगा पारा
कायकिंग Bastar Tourism : धूड़मारास में आने वाले पर्यटको को बस्तर की आदिम संस्कृति का झलक देखने को मिलता है। यहां पर विभिन्न समुदाय और संस्कृति के लोग निवास करते हैं। (bastar tourism) यहां का होम स्टे बस्तर को करीब से देखने और जानने का अच्छा माध्यम है।