scriptChhatrawas Adhikshak Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को, यहां दिए लिंक से एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड | Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: Hostel superintendent recruitment exam on September 15 | Patrika News
जगदलपुर

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को, यहां दिए लिंक से एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: छत्तीसगढ़ हॉस्टल वार्डन भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया है, वे अब छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जगदलपुरSep 11, 2024 / 04:30 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024
Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील बस्तर, बकावंड, लोहण्डीगुडा, भानपुरी, नानगुर तौकापाल, बास्तानार, करपावंड के 114 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी-द) की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगी। जिसमें बस्तर जिले से 27,848 परीक्षार्थी शामिल होगें।

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती की परीक्षा का समय

व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र वेबसाईट में अपलोड कर दिये गये है, परीक्षार्थी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। (Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024) छात्रावास अधीक्षक भर्ती की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 1 घंटे पूर्व पहुंच कर सूचना पटल पर रोल नंबर की जांच कर परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेंगें एवं परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य

सभी परीक्षार्थी अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, मतदाता पहचान पत्र, विद्यायल के फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। (Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024) ध्यान रखें फोटाकॉपी या मोबाईल में परिचय पत्र मान्य नहीं किये जायेगें। परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र पर उपरोक्त मूल पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
यह भी पढ़ें

CG Exam: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फ्री टेस्ट सीरीज का उठाएं लाभ, इस तारीख से हो रहा शुरू

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: सभी परीक्षार्थी को अपने साथ व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। ध्यान रखें इसमें से व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करनी होगी। परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर शीट लिखने के लिए नीले एवं काले रंग का बॉल पेन लेकर उपस्थित होना है। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, कैलक्यूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लाना सख्त प्रतिबंधित है।

असुविधा होने पर यहां करें संपर्क

जिले से 27,848 परीक्षार्थी 114 केन्द्रों में शामिल हो रहे है और परीक्षा केन्द्र दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित हैं। अत: परीक्षार्थीयों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने एवं केन्द्र की (Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024) जानकारी प्राप्त करने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मायानन्द चन्द्रा से 8319222059 पर सहायक नोडल अधिकारी ब्रजभूषण देवांगन से 9399111807 पर समन्वयक अनिल श्रीवास्तव से 9827491253 पर , सहायक समन्वयक अजय सिंह ठाकुर से 7000974126 पर, लिपिक सम्पत बघेल से 6268660403 पर संपर्क किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: अब छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी (vyapamaar.cgstate.gov.in) तथा चिप्स की वेबसाइट (cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं तथा वहां से भी Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News / Jagdalpur / Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को, यहां दिए लिंक से एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो