scriptCG News: हाई लेवल पुल की जद में 19 घर, प्रशासनिक अमले ने दी दो दिन की और मोहलत, नहीं तो… | CG News: Warning to 19 house owner for construction of high level bridge on Indravati river | Patrika News
जगदलपुर

CG News: हाई लेवल पुल की जद में 19 घर, प्रशासनिक अमले ने दी दो दिन की और मोहलत, नहीं तो…

CG News: इंद्रावती नदी पर हाई लेवल पुल के निर्माण के लिए 19 मकान मालिकों को प्रशासनिक अमले ने दो दिन की और मोहलत दे दी है। नहीं तो उनके मकान ढहा दिए जाएंगे। जिसमें 3 पीएम आवास भी शामिल है।

जगदलपुरNov 26, 2024 / 02:16 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: इंद्रावती नदी पर बने पुराने पुल के बगल से हाई लेवल पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल सीधे रायपुर जाने वाले एनएच से कनेक्ट होगा। इस पुल के निर्माण में बाधक बन रहे 19 मकानों को ढहाने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अमले को सोमवार को मकान मालिकों के विरोध का सामना करना पड़ा।

CG News: 19 आवासों में से 3 पीएम आवास भी शामिल

इसके बाद यह तय हुआ कि सभी मकान मालिक अपनी तैयारी कर लें दो दिन के बाद अमला फिर से आएगा और तय किए गए 19 मकानों को ढहा दिया जाएगा। तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई के बीच खास बात यह है कि अवैध माने जा रहे 19 आवासों में से 3 पीएम आवास भी हैं।
यह भी पढ़ें

CG Land dispute: लाठी-डंडे चलने के बाद प्रशासन ने शुरु कराई 100 एकड़ में लगी धान की फसल की कटाई, पटवारी पर भी हुआ था हमला

जमीन पर कब्जा करने मामला आया सामने

नजूल की जमीन पर पीएम आवास तैयार करवाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। प्रभावित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस पुल के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा, लेकिन जिस तरह से नजूल की जमीन पर बेजा तरीके से कब्जा करने का मामला सामने आया है।

अवैध ढंग से तैयार किया गया पीएम आवास

CG News: उससे प्रशासनिक लापरवाही के चलते सरकारी जमीन पर सरकार की मदद से ही अवैध ढंग से प्रधानमंत्री आवास तैयार किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रभावितों के साथ ही शहर की नजूल जमीन पर काबिज लोगों की निगाह भी अब 2 दिन बाद होने जा रही कार्रवाई पर टिकी है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: हाई लेवल पुल की जद में 19 घर, प्रशासनिक अमले ने दी दो दिन की और मोहलत, नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो