CG News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने देश को रफ्तार
CG News: इन प्रथम 100 दिनों में ही लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करके भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य-पथ पर तेज रफ्तार से बढ़ रही है। देश की आधारभूत संरचना समेत 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण के लिए मोदी-सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत बजट प्रावधानों ने किया था। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्र वार्ता करते हुए उन्होंने यह बाते कहीं। उन्होंने कहा कि 100 दिनों में 3 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें सडक़, रेल, बंदरगाह और हवाई मार्ग पर प्रमुख रूप से फोकस किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, किसान मित्र मोदी, मध्यम वर्ग बड़ी राहत, सरकारी कर्मचारियों को सौगात, पीएम सूर्य घर मुत बिजली योजना, युवाओं को उनके स्टार्ट अप के लिए बेहतर संसाधन, सशक्त युवा, नारियों को सशक्त बनाने की दिशा में, दलित, ओबीसी और अल्पसंयकों को सशक्त बनाने, सुलभ स्वास्थ्य योजना, विज्ञान और टेक्रालॉजी, विदेश नीति समेत अन्य क्षेत्रों में नया कीर्तिमान रचा है।
केशकाल घाट के लिए फ्लाइओवर जल्द
बस्तर के लिए भी धमतरी से जगदलपुर फोर लेन सडक़, केशकाल घाट के लिए फ्लाइओवर समेत ट्रेन सेवा भी जल्द शुरू होने की बात कही। इस दौरान यहां भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी, सांसद बस्तर महेश कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, अमित साहू, महापौर सफीरा साहू, रजनीश पाणिग्रही, संजय पाण्डेय, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, राजेन्द्र बाजपेयी, सुरेश गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, आर्येन्द्र आर्य, राजपाल कसेर, शशिनाथ पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।