जगदलपुर

CG News: नक्सल प्रभावित छात्राओं के लिए राजस्थान से आया लैपटॉप, बीकानेर के कसवां फाउंडेशन की बड़ी पहल

CG News: कसवां फाउंडेशन राजस्थान से हजारों किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र के बच्चों और उनके परिवार के लिए भविष्य में भी हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है।

जगदलपुरJan 25, 2025 / 02:11 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: राजस्थान के बीकानेर शहर के दिव्यांशी सिंह, गीतांशी सिंह और रणवीर सिंह कसवां ने अपनी बहन सूर्यांशी सिंह के जन्मदिन पर कसवां फाउंडेशन के माध्यम से बस्तर के नक्सल प्रभावित उसूर के कन्या विद्यालय की छात्राओं को एक लैपटॉप भिजवाया है। जिसे 11वीं कक्षा की मेधावी छात्रा अपर्णा को भेंट किया गया। लैपटॉप पाकर छात्राएं खासी उत्साहित हैं, जिसका उपयोग अब वे पढ़ाई में करेंगी।

CG News: बच्चों की पढ़ाई और देश की सेवा के लिए हो रहा प्रयास

गौरतलब है कि बच्चों की माता डॉ सोमाली कसवां का कहना है कि वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है और उनकी बेटी का जन्मदिन भी है, ऐसे शुभ अवसर पर उनको लगा कि जिस क्षेत्र में हमारे सुरक्षा बल शांति स्थापित करने के लिए दिनरात बलिदान दे रहे हैं। वहां के बच्चे शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़े और देश की सेवा कर सके।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

आत्मनिर्भर बनाने का किया था प्रयास

CG News: इसके लिए उनके परिवार का यह एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि उनके कसवां फाउंडेशन राजस्थान से हजारों किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र के बच्चों और उनके परिवार के लिए भविष्य में भी हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। विदित हो कि पिछले साल भी कसवाँ फाउंडेशन ने बस्तर के पामेड़ में नागरिकों को कृषि के औजार भेंट करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया था।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: नक्सल प्रभावित छात्राओं के लिए राजस्थान से आया लैपटॉप, बीकानेर के कसवां फाउंडेशन की बड़ी पहल

लेटेस्ट जगदलपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.