CG Naxal News: अमित शाह की मीटिंग से डरे नक्सली! पुलिस के समक्ष 2 ने डालें हथियार, 15 से अधिक एनकाउंटर में थे शामिल
Jagdalpur News: अमित शाह की चेतावनी से कई नक्सली बौखलाए हुए है तो कई डरे हुए है। जिसके चलते अब नक्सली बंदूक छोड़ देश की रक्षा करने आत्मसमर्पण कर रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर बस्तर के दो दुर्दांत नक्सलियों ने संबलपुर आईजी, एसपी बरगढ़ के सामने आत्मसमर्पण किया है।
CG Naxal News: बस्तर के दो हार्डकोर नक्सली जो कि ओडिशा के बीबीएम (बालंगीर- बारगढ़ – महासमुंद) एलओएस में सक्रिय थे। महिला नक्सली का नाम अमिला उर्फ पारो उर्फ पूजा ताटी और दूसरे नक्सली रघु उर्फ सैतू पदम दोनो ने दो 9 एमएम पिस्टल के साथ संबलपुर (ओडिशा) आईजी और बरगढ़ एसपी के समक्ष बरगढ़ में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनो पर क्रमशः तीन और चार लाख का इनाम घोषित है।
बरगढ़ पुलिस ने बताया कि अमिला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके की निवासी है। वर्ष 2008 से बह नक्सली संगठन में सक्रिय थी बरगढ़ इलाके में वह 35 विभिन्न मामलो में वांटेड थी जिनमें 15 से अधिक एनकाउंटर भी शामिल है। ओडिशा पुलिस ने इस पर चार लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।
एक अन्य नक्सली रघु उर्फ सैतु पदम जो कि बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके का निवासी है यह ओडिशा के बालंगीर एरिया कमेटी के मेंबर के रूप में वर्ष 2010 से सक्रिय था। ओडिशा में वह 8 वारदातो में शामिल था जिसमें हत्या का भी एक मामला भी है। इस पर ओडिशा पुलिस ने तीन लाख (CG Naxal News) का इनाम घोषित कर रखा था। दोनो नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में गोलाबरूद के जखीरे के साथ समर्पण किया है।
यहां खबरें और भी..
1. अमित शाह के दौरे के दिन 2 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, 8-8 लाख रुपए का था इनाम छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के दो हार्डकोर साथियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. नक्सलियों के खिलाफ अमित शाह बनाएंगे बड़ा प्लान, यहां जानें केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त 2024 तक रायपुर में प्रवास करेंगे। उनके दौरे की शुरुआत 23 अगस्त की रात 10 बजे हो गई है। जब वह विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। जानिए केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम। यहां पढ़े पूरी खबर…
3. छत्तीसगढ़ में 24 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 35 से ज्यादा हमलों को दे चुका था अंजाम छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। 24 लाख रुपये का इनामी नक्सली जेट्टी 35 से ज्यादा हमलों को अंजाम दे चुका था। a
Hindi News / Jagdalpur / CG Naxal News: अमित शाह की मीटिंग से डरे नक्सली! पुलिस के समक्ष 2 ने डालें हथियार, 15 से अधिक एनकाउंटर में थे शामिल