CG Hospital News: डॉक्टरों की भर्ती का निकाला जा रहा रास्ता
बताया जा रहा है कि इस बार एक से दो साल तक कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन के साथ मिलकर संविदा व डीएमएफटी फंड के जरिए विशेषज्ञ
डॉक्टरों भर्ती करने का रास्ता निकाला जा रहा है।
दरअसल जगदलपुर सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के लिए 277 पदों के सृजन का आदेश पारित किया गया था। लेकिन इनमें से एक पर भी भर्ती नहीं हुई है। इस आदेश में 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक एवं कार्यालयीन पद एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 30 पद निर्धारित किये गए हैं।
इन पदों पर अटकी भर्ती
इसमें प्राध्यापक 6 पद, सहायक अध्यापक लेवल 18 बी- 10 पद, सहायक प्राध्यापक लेवल 18ए- 20 पद, सीनियर रेजिडेंट्स- 40, मेडिकल ऑफिसर एंड रेसिडेंट-29, वार्ड बॉय- 20, वाहन चालक 8, लिट ऑपरेटर 4, चौकीदार 4, स्टाफ नर्स 63, कोडिंग क्लर्क 10, सहायक ग्रेड 6, कंप्यूटर ऑपरेटर 8, लेखापाल सहायक ग्रेड 25, स्टेनोग्राफर 1, फीजियोथेरैपिस्ट 6, कैथ लैब टेक्नीशियन 5 जैसे पदों पर भर्ती होनी थी। लेकिन यह मामला हाईकोर्ट चले गया। तब से भर्ती प्रक्रिया फंस गई है।
दो दिन से चल रही बैठक
CG Hospital News: मेडिकल कॉलेज में इसके संचालन को लेकर दो दिन से लगातार बैठक चल रही है। गुरुवार की देर शाम तो राजधानी से भी आला अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जानकारी लेते नजर आए। संचालन से लेकर व्यवस्था तक की जानकारी ली। इसके अलावा स्थानीय जिला प्रशासन से मिलकर भी भर्ती प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई है। वहीं
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के शुभारंभ की तैयारियों और इसके संचालन की व्यवस्था को लेकर भी लगातार चर्चा की जा रही है।