CG Flights: बिलासपुर की एयर कनेक्टिविटी
विंटर शेड्यूल इस साल 27 अक्टूबर को शुरू हो रहा है और बताया जा रहा है कि इसी दिन से बिलासपुर से जगदलपुर होते ही एलायंस एयर की लाइट हैदराबाद जाएगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन मिलेगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इस सेवा का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा यहां से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी सप्ताह में दो दिन बिलासपुर होते हुए जाती है तो कुल पांच दिन बस्तर के लोगों को बिलासपुर की एयर कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसके अलावा जिला प्रशासन और इंडिगो के बीच कोलकाता-भुवनेश्वर रुट पर सेवा शुरू करने की बात भी अंतिम दौर में चल रही है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि विंटर शेड्यूल में इस सेवा को लेकर भी खुशखबरी आ सकती है। प्रशासनिक अफसरों और इंडिगो के बीच इसे लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है।
(CG Flights) बिलासपुर के लिए अब बस्तर के लोगों को दो फ्लाइट मिली सप्ताह में पांच दिन शहर से बिलासपुर के लिए रहेगी फ्लाइट कोलकाता-भुवनेश्वर पर भी जल्द खुशखबरी मिल सकती है।
संसाधन पर हो रहा काम, नए एयर रुट मिलेंगे
बस्तर में एविशन की संभावनाएं एलायंस एयर और इंडिगो समझ चुकी हैं। यही कारण है कि एलायंस एयर पिछले चार साल में दो रुट पर सेवा दे रही है। इसके अलावा बिलासपुर-हैदराबाद रुट पर भी सेवा शुरू होने वाली है। इंडिगो को भी रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के बीच अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस बीच एयरपोर्ट में सुविधाएं और संसाधन बढ़ाने की दिशा में भी काम चल रहा है। ऐसे में भविष्य में बस्तर को और भी महत्वपूर्ण एयर रुट मिल सकते हैं। दबाव बढ़ रहा, एप्रेन की जरूरत हो रही महसूस
एयरपोर्ट से इस वक्त दो लाइट ऑपरेट हो रही है। अक्टूबर में तीन हो जाएगी। इसके बाद कोलकाता-भुवनेश्वर लाइट शुरू होती है तो लाइट की संया चार हो जाएगी। ऐसे में भविष्य की जरूरत को देखते हुए एयरपोर्ट में विमान की पार्किंग के लिए एप्रेन निर्माण की जरूरत महसूस हो रही है। अभी एयरपोर्ट में विमान की लैंडिंग के बाद एक ही एप्रेन पार्किंग के लिए उपलब्ध है।
एयरपोर्ट में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाने पर काम जारी
हाई कोर्ट जाने वालों के लिए सहूलियत
बस्तर में बिलासपुर हाई कोर्ट की बेंच स्थापित किए जाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। बस्तर से हर दिन सैकड़ों लोग हाई कोर्ट जाते हैं। इनमे सरकारी विभागों के अफसर और कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है। अब सप्ताह में पांच दिन शहर से बिलासपुर की सीधी लाइट मिलने से लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी। इसके अलावा अन्य कामों से बिलासपुर जाने वाले भी महज सवा घंटे का हवाई सफर पूरा कर बिलासपुर पहुंच जाएंगे। दिल्ली फ्लाइट भी सप्ताह में तीन दिन हो रही ऑपरेट
CG Flights: एयरपोर्ट में यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इस वक्त इंडिगो की नियमित लाइट के अलावा एलायंस की दिल्ली फ्लाइट भी सप्ताह में तीन दिन ऑपरेट हो रही है। इसके बाद अक्टूबर बिलासपुर-जगदलपुर-हैदराबाद लाइट शुरू होने से एयरपोर्ट में यात्रियों का दबाव और बढ़ जाएगा। एयरपोर्ट में अभी यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर भी कार्य योजना बन रही है। भविष्य में इसे लेकर भी बड़े बदलाव
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में देखने को मिलेंगे।
जगदलपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर, विदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लगातार एयरपोर्ट के संसाधन में इजाफा करने की कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। नए रुट पर फ्लाइट शुरू हो इसके लिए हमारा प्रयास जारी है। (CG Flights) हैदराबाद से बिलासपुर के बीच फ्लाइट अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में हम लगातार एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधाओं पर काम कर रहे हैं।