scriptCG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं | CG Election 2023: The youth of the city will vote thoughtfully | Patrika News
जगदलपुर

CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं

CG Election 2023 : एक समय था जब लोग अपने वोट की कीमत नहीं समझते थे और चेहरे, प्रचार और पार्टी के नाम पर वोट दिया करते थे, लेकिन अब मतदाता जागरूक हो गए हैं।

जगदलपुरOct 14, 2023 / 01:04 pm

Kanakdurga jha

CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं

CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं

जगदलपुर। CG Election 2023 : एक समय था जब लोग अपने वोट की कीमत नहीं समझते थे और चेहरे, प्रचार और पार्टी के नाम पर वोट दिया करते थे, लेकिन अब मतदाता जागरूक हो गए हैं। इस बार शहर के वोटर अपनी समस्या प्रत्याशियों के सामने रखने वाले और कोई ठोस आश्वासन मिलने के बाद जिस पर उन्हें भरोसा होगा उसे ही वे वोट करेंगे। पत्रिका से बात करते हुए युवा वोटरों ने बताया कि वह अपने जनप्रतिनिधि से क्या चाहते हैं और उन्हें वोट करने के पहले वह कौन से मुद्दे हैं जिन्हें वह ध्यान में रखेंगे और प्रत्याशियों से उम्मीद करते हैं कि वे उन्हें पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : कलेक्टर और एसएसपी ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

महिला सुरक्षा कानून के पालन पर वोट &लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार वोट करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। समाज के हर क्षेत्र में आधी आबादी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन उसे अपेक्षित सम्मान व अधिकार नहीं मिल पा रहा है। आज जरूरत महिला सुरक्षा कानून का सख्ती से पालन कराने वाले नेता की है। जो भी इसका पालन कराएगा उसी को समर्थन दूंगी। नीलम ध्रुव, समाजसेवी सभी को साथ लेकर चलने वाला हो नेता &पांच साल के बाद लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का अवसर मिलता है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : लोकतंत्र की होगी जीत… नक्सलियों की राजधानी कही जाने वाली चांदामेटा में पहली बार ग्रामीण करेंगे मतदान

इसलिए सभी को अपना अमूल्य मत उसे देना चाहिए, जो देश के संविधान को लेकर फिक्रमंद हो। मैं अपना वोट उसी को दूंगा जो समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने में सक्षम हो। अभी तक जाति, धर्म और संप्रदाय पर बांटने की नीति चलती थी अब नहीं चलेगी। परेश भानुशाली, युवा वोटर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाए, ऐसा हो नेता & मेडिकल कॉलेज की स्थापना तो हो गई है, लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चल रही जांच, पुलिस और आबकारी टीम कर रही निगरानी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा की चाह रखने वाली छात्र अन्य महानगरों की दौड़ लगा रहे हैं। पहली बार मैं वोट देने जा रहा हूं। मैं ऐसी सरकार के पक्ष में मतदान करना चाहूंगी, जो आमजन के स्वास्थ्य की प्रहरी हो और व्यवास्थाएं बनाए। शेख आदिल, समाजसेवी जाति-धर्म में भेदभाव न करने वाले को वोट &मैं अपने वोट के माध्यम से ऐसी सरकार चुनना पसंद करूंगा जो जाति, धर्म से ऊपर उठकर युवाओं के रोजगार के बारे में सोचे। साथ ही किसानों के हित व महिलाओं के सुरक्षा की बात करे। इसलिए सभी को मतदान करते समय अपने बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। हमने मन बना लिया है और इवीएम का बटन दबाएंगे। जमशेद अंसारी, नागरिक

Hindi News / Jagdalpur / CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं

ट्रेंडिंग वीडियो