यह भी पढ़ें :
CG Assembly Election 2023 : कलेक्टर और एसएसपी ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण महिला सुरक्षा कानून के पालन पर वोट &लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार वोट करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। समाज के हर क्षेत्र में आधी आबादी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन उसे अपेक्षित सम्मान व अधिकार नहीं मिल पा रहा है। आज जरूरत महिला सुरक्षा कानून का सख्ती से पालन कराने वाले नेता की है। जो भी इसका पालन कराएगा उसी को समर्थन दूंगी। नीलम ध्रुव, समाजसेवी सभी को साथ लेकर चलने वाला हो नेता &पांच साल के बाद लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का अवसर मिलता है।
यह भी पढ़ें :
CG Election 2023 : लोकतंत्र की होगी जीत… नक्सलियों की राजधानी कही जाने वाली चांदामेटा में पहली बार ग्रामीण करेंगे मतदान इसलिए सभी को अपना अमूल्य मत उसे देना चाहिए, जो देश के संविधान को लेकर फिक्रमंद हो। मैं अपना वोट उसी को दूंगा जो समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने में सक्षम हो। अभी तक जाति, धर्म और संप्रदाय पर बांटने की नीति चलती थी अब नहीं चलेगी। परेश भानुशाली, युवा वोटर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाए, ऐसा हो नेता & मेडिकल कॉलेज की स्थापना तो हो गई है, लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़ें :
CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चल रही जांच, पुलिस और आबकारी टीम कर रही निगरानी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा की चाह रखने वाली छात्र अन्य महानगरों की दौड़ लगा रहे हैं। पहली बार मैं वोट देने जा रहा हूं। मैं ऐसी सरकार के पक्ष में मतदान करना चाहूंगी, जो आमजन के स्वास्थ्य की प्रहरी हो और व्यवास्थाएं बनाए। शेख आदिल, समाजसेवी जाति-धर्म में भेदभाव न करने वाले को वोट &मैं अपने वोट के माध्यम से ऐसी सरकार चुनना पसंद करूंगा जो जाति, धर्म से ऊपर उठकर युवाओं के रोजगार के बारे में सोचे। साथ ही किसानों के हित व महिलाओं के सुरक्षा की बात करे। इसलिए सभी को मतदान करते समय अपने बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। हमने मन बना लिया है और इवीएम का बटन दबाएंगे। जमशेद अंसारी, नागरिक